मोहन नगर पुलिस की जुआरियों पर कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार, ताश पत्ती के साथ 5500 रूपये नगदी जप्त

Screensh.jpg


दुर्ग। बद्रीनारायण मीणावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव अति. पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं जितेन्द्र कुमार यादव नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन पर निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना मोहन नगर के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा खेलने वालों पर कार्यवाही किये जाने पर 20 जनवरी 2022 को मिली मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना मोहन नगर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान विजय नगर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमें जुआडियान गुलाब साहू पिता स्व. उमेन्द्र साहू उम्र 31 साल पता बीरगांव बिजली कालोनी रायपुर जिला रायपुर, दीपक ईलमकार पिता सेवक दास ईलमकार उम्र 31 साल साकिन वार्ड नंबर 12 विजय नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग, बबलु राय पिता नेतराम उम्र 38 साल साकिन पुराना आमापारा वार्ड नंबर 13 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को मौके पर रूपये पैसों की दांव लगाकर 52 पत्ती तास से कट नामक जुआ खेलते पकड़ा गया।

जिनके फड़ एवं पास से कुल 5500 रूपये नगदी एवं 52 पत्ती मे तास को जप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भीखम सिंह साहू, आरक्षक राजेश साहू क्र. 665, धनराज कलामे क्र. 451, एमन चन्द्राकर क्र. 1712 एवं आर. जनार्दन सिंह क्र. 719 की विशेष भूमिका रही। आरोपियों के विरूध अपराध 18/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


scroll to top