जर्जर हो चुकी है मुर्गा चौक से नंदिनी रोड जाने वाली सड़क, जानलेवा गड्ढों के कारण हो रही है दुर्घटनायें, जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नहीं हो रहा संधारण

ROAD5.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य प्रवेश द्वारा के सामने से मुर्गा चौक होते हुए नंदिनी रोड जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग का प्रयोग आम नागरिकों के साथ संयंत्रकर्मी व्यापक तौर पर करते हैं। संयंत्र प्रबंधन, स्थानीय निकाय और जनप्रतिनिधियोंं की उदासीनता और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह व्यस्ततम सड़क अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है। जीर्ण-शीर्ण सड़क पर मौजूद गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। आये दिन इस सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में संयंत्रकर्मियों सहित कई नागरिक अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं। परन्तु जिम्मेदारों के कानों पर जूँ नहीं रेंगती, शासन प्रशासन के अधिकारी और जिम्मेदार जन प्रतिनिधि अपनी वातानुकूलित गाडिय़ों में बहुधा इस मार्ग से गुजर जाते हैं परन्तु किसी का भी ध्यान इस जर्जर सड़क के जीर्णाेद्धार की ओर नहीं जाता।


शहर के पूर्व और वर्तमान महापौर, विधायकगण एवं मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी पावर हाउस ओवरब्रिज (सेक्टर -1 मुगऱ्ा चौक से नंदनी रोड और रायपुर जाने हेतु मुख्य मार्ग) निर्मित किया गया है ,दैनिक रुप से इस मार्ग पर आवागमन करते है एवं जो कि दैनिक रुप से अतिव्यस्त मार्ग है , विगत 5-वर्षों में रख रखाव के आभाव मे बद से बत्तर और जर्जर सिथति में परिवर्तित होता जा रहा है। जगह जगह गड्ढे और नंदनी की तरफ़ ब्रिज के डलान पर बड़े -बड़े पत्थर राह के बीचों बीच पड़े हुए है, वहाँ सुरक्षा संबंधी किसी प्रकार के उपाय नहीं किए गये है, ना ही सुरक्षा रोक रोशनी लगायी है, रोजाना इस मार्ग पर आवागमन करने वाले आम जनमानस दैनिक रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। जनमानस के प्रतिनिधि (पक्ष और विपक्ष) विकास के झुठे दावे दैनिक रुप से आरोप प्रत्यारोप के माध्यम से कर रहे और जनमानस दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है ।


scroll to top