भिलाईनगर 21 जनवरी 2022:- भिलाई-03 पुलिस की जुआं के विरूद्ध बड़ी एवं सफल कार्यवाही, ग्राम सिरसाकला खार में ताश के 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर, जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियान गिरफ्तार, 10,96,510रू. नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश के अलावा 15 मोटरसायकिल 10 मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने सभी जुआडीओ के खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधित धारा के तहत भी कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि छापे के दौरान लगभग 30 से अधिक जुआरी भागने मे सफल रहे है इसी तरह जुआ फाड का संचालन करने वाले संजु सरदार व कमल भी भाग खड़ हुए है ,कांग्रेस नेता के फार्म हाउस पर लम्बे समय से जुआ का फड का संचालन होता था ,भाग लेने वाले सभी जूआडी 1000 रूपये जमा कर जुआ फड मे शामिल होते थे बताया जाता है कि इस जुआ फड मे BMW कार से भी जुआ खेलने शहर के नामी जुआरी आते थे । आज की कार्रवाई के पहले रोजाना इस जुआ फड मे 60-70 लाख का जुआ फड होना आम बात थी ,आज भी छापे के दौरान कई जुआरी भागने मे सफल रहे है ।
भिलाई-3। पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी. पाल दुर्ग रेंज, दुर्ग, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अवैध जुआ, सट्टा एवं नशा के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। इसी तारतम्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सिरसाकला शर्मा बाड़ी के पास नाला किनारे में काफी तादात में जुआड़ियान अलग-अलग फड़ बनाकर तास पत्ती से रूपयें पैसों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
सूचना पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी भिलाई 03 विनय सिंह के नेतृत्व में थाना पुरानी भिलाई एवं सिविल टीम की संयुक्त दल गठित किया जाकर ग्राम सिरसाकला खार में गवाहों के साथ दबिश दी गई।जहां पर अलग-अलग फड़ में जुआड़ियों द्वारा तास पत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। रेड कार्यवाही में कुल 10 जुआड़ियान पकड़े गये जिनके पास एवं फड़ से जुमला नगदी रकम 10,96,510/रूपये एवं 52 पत्ती तास बरामद कर जप्त किया जाकर मौके पर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। नाम आरोपी
मुरली साहू पिता बुधराम साहू 42 साल साकिन सतनामी पारा जेवरा सिरसा दुर्ग
शिवशंकर भट्ट पिता राम अयोध्या भट्ठ 55 साल साकिन क्वाटर नंबर 27 ई सड़क 3 सेक्टर 2 भिलाईनगर
लाल खान पिता खुदाबक्श 55 साल के. जी. एन. जनरल स्टोर तुलसीपुर राजनांदगांव
अमरलाल तलरेजा पिता चंदनमल तलरेजा 47 साल साकिन इंद्रप्रस्थ आरडीए कालोनी डी / 102 रायपुरा
सौरभ कुमार पिता विजय कुमार 32 साल साकिन डी डी नगर पानी टंकी के पास सेक्टर 1, रायपुर
कमल सचदेव पिता नवल सचदेव 31 साल साकिन बिजली आफिस के पीछे चंगोरा भाठा रायपुर,
प्रकाश पाल पिता आनंद राम 40 साल साकिन बाजार चौक गंगानगर चंगोरा भाठा रायपुर,
देवकुमार कुम्हार पिता स्व अवधराम कुम्हार 58 साल साकिन महाराज बंद तालाब महामाई पारा रायपुर,
दिनेश साहू पिता कुजुर साहू 38 साल साकिन पटेल होटल के पास पांच रास्ता सुपेला भिलाई,
श्यामदास सिन्हा पिता स्व सुखराम सिन्हा 63 साल साकिन बाजार पास रानीतराई पाटन,