भिलाईनगर। महाप्रबंधक आईआर जे.एन.ठाकुर द्वारा बुलाई गई बैठक में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष आई.पी.मिश्रा अतिरिक्त महामंत्री रामजी सिंह उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक शामिल हुए। यह बैठक कार्मिक कार्यालय संबंधित थी बताया गया यदि कोई समस्या है तो उसके बारे में चर्चा कर जानकारी ली जा सकती है। अध्यक्ष आई.पी.मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराई कि सभी डिपार्टमेंट में नई प्रमोशन पॉलिसी सीनियरिटी लिस्ट के साथ लागू की जा रही है पर लिस्ट को डिपार्टमेंट में ओपन नहीं किया जा रहा है उसे बोर्ड पर चिपकाया जाना चाहिए जिससे सभी कर्मचारी अपनी सीनियरिटी को अच्छी तरह देख और समझ कर अगर कोई आपत्ति है तो उसे बता पाए क्योंकि शिकायत मिल रही है कि सीनियर कर्मचारी का क्लस्टर चेंज नहीं होने के कारण दूसरे कर्मचारियों से जूनियर हो गया है।
उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक ने आग्रह किया है कि संयंत्र के मकानों में रहने वाले कर्मचारी को हाउस पाक्र्स के रूप में हजारों रुपए टैक्स के रूप में चुकाने पड़ते हैं उसे संयंत्र द्वारा भरा जाना चाहिए। अतिरिक्त महामंत्री रामजी सिंह ने यू आर एम रेल के विजुअल इंस्पेक्शन के लिए रखे गए श्रमिकों को मात्र 12000 वेतन दिया जा रहा है तथा उनसे खाली वाउचर पर साइन करवाया जाता है कितनी राशि भरी जाती है उसकी कोई जानकारी नहीं है इस संबंध में डिपार्टमेंट के संबंधित अधिकारियों को बताया जा चुका है पर उसका कोई निराकरण नहीं हो रहा है।
यूनियन की ओर से मांग की गई है की जिस प्रकार सेफ्टी तथा फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है उसी प्रकार पर्सनल से संबंधित आपकी क्या अधिकार हैं यह ट्रेनिंग भी दी जानी चाहिए साथ ही पर्सनल से संबंधित जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जानी चाहिए। पावर प्लांट दो मैं जिस प्रकार कॉफी हाउस का संचालन हो रहा है उसी तर्ज पर संयंत्र में अलग-अलग जगह कॉफी हाउस बनाया जाना चाहिए जिससे साफ सुथरा भोजन कर्मियों को मिल सके। जीएम जे.एन.ठाकुर ने सभी मुद्दों पर चर्चा कर उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है।