पूरे 22 महिने के बाद रेलवे ने फिर से शुरू की MST की सुविधा….भिलाई – दुर्ग के लगभग दस हजार लोगों को मिली राहत… लाइन लगाकर टिकट लेने की झंझट से मिली मुक्ति

IMG-20220123-WA0169.jpg

भिलाईनगर 23 जनवरी 2022:- रेलवे ने पूरे 22 महिने के बाद दैनिक यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट की सुविधा आज से शुरू कर दी है। इससे भिलाई – दुर्ग के लगभग 10 हजार दैनिक रेल यात्री लाभान्वित होंगे। ऐसे यात्रियों को प्रतिदिन काउंटर पर लाइन लगाकर टिकट कटाने में लगने वाले समय और अतिरिक्त राशि की बचत होगी। दुर्ग, भिलाईपावर हाउस, भिलाई-3 आदि स्टेशनों पर 23 जनवरी से दैनिक यात्रियों के लिए मासिक पास बनना शुरू हो गया है। इसका आदेश डिप्टी चीफ कामर्शियल मैनेजर मसूद आलम अंसारी ने जारी किया है। बिलासपुर जोन के तीनों मंडलों रायपुर, बिलासपुर और नागपुर के स्टेशनों में मेमू और पैसेंजर ट्रेनों समेत अनारक्षित सीटों के लिए पास बनाए जा रहे हैं।जोन मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद इसके लिए सभी स्टेशनों के टिकट काउंटरों को तैयार रहने को कहा गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि जो भी यात्री मासिक पास बनवाने के लिए आते हैं, रेलवे के नियम के अनुसार उनकी एमएसटी बनाकर दी जाए। कोरोना काल के दस्तक के साथ ही 22 मार्च 2020 से यह सुविधा बंद थी।

गौरतलब रहे कि ट्विनसिटी से हर दिन दस हजार से अधिक शासकीय और निजी संस्था में काम करने वाले कर्मचारी दुर्ग-भिलाई से रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर और राजनांदगांव , डोंगरगढ़ आते-जाते हैं। एमएसटी बन जाने से इन्हें न तो हर दिन लाइन में लगकर टिकट कटानी पड़ेगी और न ही इन्हें हर दिन किराया देना होगा। इससे इनका समय और पैसा दोनों बचेेगा।दैनिक रेल यात्री एमएसटी बनाए जाने की मांग एक अर्से कर रहे थे, लेकिन रेलवे की ओर से चलाई जा रही ट्रेनों में इसे शुरू नहीं किया जा सका था। अब इसकी शुरुआत की जा रही है। 22 माह बाद सुविधा शुरू की जा रही।

एमएसटी बनाने दैनिक यात्रियों को अपना आईडी प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ वांछित किराए की राशि जमा करनी होगी। इसके लिए यात्री चाहें तो टिकट काउंटर पर जा सकते हैं या फिर रेलवे से जारी एप अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) से भी बना सकते हैं।

एप खोलते ही यात्रा शुरू करने और आखिरी स्टेशन का नाम पूछेगा। इसके बाद आपका आईडी प्रूफ और फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा। जैसे ही आप किराए की राशि डिजिटल पेमेंट करेंगे, वैसे ही आपका एमएसटी बन जाएगा। आपके मोबाइल में मैसेज आ जाएगा। मेमू व पैसेंजर ट्रेन में मिलेगी सुविधा

इन दिनों दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग से रायपुर के बीच 12 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें बिना आरक्षण के सामान्य टिकटों से यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी गई है। इन ट्रेनों में हर दिन यात्रा करने यात्री चाहें तो 30 दिन यानी मासिक और चाहें तो 90 दिन यानी क्वार्टरली पास ले सकते हैं। इसके लिए किराया भी तय किया गया है। इसके अनुसार यात्रियों को एमएसटी जारी की जाएगी। एमएसटी धारक यात्री एक्सप्रेस या मेल ट्रेनों में पास के आधार पर यात्रा नहीं कर पाएंगे। एक्सप्रेस, मेल या फिर स्पेशल ट्रेनों के लिए अलग टिकट लेना होगा।


scroll to top