पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती, भाजपा भिलाई और पर्यावरण मित्र समिति का आयोजन

5.jpg


भिलाईनगर। स्वच्छ भारत अभियान, भारतीय जनता पार्टी, भिलाई एवं पर्यावरण मित्र समिति, सेक्टर-02, के संयुक्त तत्वावधान में महान भारत देश के अमर नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं अनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक संतोष कुमार पाराशर ने कहा कि, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म सन् 1897 में कलकत्ता के एक सम्भ्रांत परिवार में हुआ था। आप बचपन से पढऩे अत्यंत मेधावी छात्र थे। उन्होंने ब्रिटेन जाकर आई.सी.एस.की परीक्षा प्राप्त की एवं कलेक्टर बने।

किन्तु हमारा देश उस समय पराधीन था इसलिए उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी एवं देश को आजाद कराने के आजाद हिंद फौज का गठन किया जिसमें लगभग 30 लाख सैनिक थे।इतनी बड़ी फौज बना ना उस समय असंभव था, क्योंकि उस समय मोबाइल, इन्टरनेट कुछ भी नहीं था। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ.दिलीप शर्मा ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी एवं उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वरिष्ठ समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि हमारा भारत देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है तथा नरेन्द्र मोदी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सभी संकल्पों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष आकाश ठाकुर, राजू मिश्रा, जिला महामंत्री अनिल सिंह,वीरू सिंह, रंजीत सिंह, सुनील शर्मा,अजय केसरवानी, सोलंकी, द्विवेदी, उत्तम साहू, प्रशांत क्षीरसागर तथा संतोष कुमार पाराशर आदि उपस्थित थे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।


scroll to top