हिन्दू राष्ट्र बनाने की ली शपथ, पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने का मामला किया दर्ज, बांकीमोंगरा में व्यापारी ने लोगों को इकट्ठा कर दिलायी थी शपथ

imag.jpg


कोरबा। बांकीमोंगरा में हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए कुछ लोग शपथ लिए थे। कोरबा पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा कायम कर लिया है। व्यापारी पर धार्मिक उन्माद भड़काने का आरोप लगा है। व्यापारी हिंदू संगठन से भी जुड़ा हुआ है। आरोप है कि व्यापारी ने लोगों को एकत्र कर हिंदू राष्ट्र बनाने और हिंदुओं को ही अपने प्रतिष्ठानों व घरों में काम देने की शपथ दिलाई है। इसके लिए बाकायदा अग्नि को साक्षी मानकर शपथ ली गई है।


इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में व्यापारी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वीडियो ट्विटर पर शनिवार को पोस्ट किया गया। रात में बनाए गए इस वीडियो में कुछ लोग आग जलाकर गोला बनाए खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति स्पीकर के माध्यम से बाकी लोगों को भारत को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाने, हिंदुओं को हर तरह से सामाजिक, आर्थिक मदद करने और उनको ही काम देने की शपथ दिला रहा था। वीडियो के अंत में लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भी दिखाई दे रहे थे।


ट्विट पर वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें बाकीमोगरा के प्रमोद अग्रवाल सहित कुछ लोग एकत्रित होकर शपथ लेते हुए सांप्रदायिक सौहाद्र्र को बिगाडऩे वाली भाषा पाए जाने से मामले में आरोपी प्रमोद अग्रवाल व अन्य के विरुद्ध धारा153 ए भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लिखित शिकायत प्राप्त होने पर थाना कोतवाली कोरबा में आरोपी प्रमोद अग्रवाल व अन्य के विरुद्ध धारा 153 ए भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।


scroll to top