देश का सबसे लम्बा आदमी सपा में हुआ शामिल, पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने किया प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत

unnamed1.jpg


उत्तरप्रदेश। समाजवादी पार्टी कार्यालय में देश के सबसे बड़े आदमी ने समाजवादी पार्टी का सदस्यता ली। देश के सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर सामजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजदू थे। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ”पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।” उत्तर प्रदेश इन दिनों पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।


राजनीतिक दल चुनाव जीतने की जुगत भिड़ाने में लगे हैं। हर पार्टी अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश में है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह अखिलेश और सपा की नीतियों पर भरोसा जताकर राजनीति में कदम रख रहे हैं। सदस्यता लेने के बाद धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव का आभार जताया। साथ ही धर्मेंद्र प्रताप ने अपने जीवन की चुनौतियों के बारे में भी बताया। भारत के सबसे लंबे कद के व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र प्रताप सिंह है। अब धर्मेंद्र समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं। धर्मेंद्र प्रताप सिंह 46 साल के हैं। वह 8 फीट और 2 इंच लंबे हैं और उनका नाम गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और वह एशिया के सबसे लंबे पुरुषों में से एक हैं।


प्रतापगढ़ जिले के नरहरपुर कसियाही गाव के निवासी के पास मास्टर डिग्री है, लेकिन अबतक बेरोजगार हैं। वे अपने लिए नौकरी खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने कहा, जब मैं नौकरी मांगता हूँ तो लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्हें लगता है कि मैं अपनी लंबाई के साथ पैसा कमा सकता हूँ। इसी कारण से मेरी शादी नहीं हो पाई है। धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि लंबाई के कारण कमर के ठीक नीचे कूल्हे में दर्द होता है और रोजाना के कार्यों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।


scroll to top