साड़ी का फंदा बनाकर पति-पत्नी ने एक साथ लगा ली फाँसी…. भिलाई-3 थाना क्षेत्र के जंजगिरी में दम्पत्ति ने उठाया आत्मघाती कदम…. सुसाइडल नोट में आर्थिक तंगी व भैय्या-भाभी द्वारा परेशान किये जाने का किया उल्लेख

photo.jpg


भिलाईनगर। जिले में आज दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रविवार-सोमवार की रात्रि पति-पत्नी ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस की तलाशी में एक सुसाइडलनोट मिला है, जिसमें लिखा है भैय्या-भाभी परेशान करते थे पैसे की भी समस्या थी, माँ-बाप ने घर से निकाल दिया था। फिलहाल पुलिस मामले में जाँच कर रही है।


घटना भिलाई-3 थाना अंतर्गत जंजगिरी बस्ती वार्ड 19 की है। जंजगिरी में धनराज साहू के मकान में प्रथम तल पर किराये में लेकर रहने वाले दंपती ने यह खौफनाक कदम उठाया है। दोहरे आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर और भिलाई 3 टीआई विनय कुमार सिंह बघेल पहुँचे हैं। पुलिस ने बताया कि, सुशील यादव उम्र 35 वर्ष और पत्नी सुनीता यादव उम्र 30 वर्ष दोनों घर का दरवाजा बंदकर आत्मघाती कदम उठाया है। साड़ी का एक ही फंदा बनाकर पति-पत्नी झूल गए।
पुलिस ने बताया कि, जंजगिरी बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले दंपती का शव एक ही फंदे पर लटका मिला है। पति जहां घरेलू कपड़ों में है। वहीं पत्नी सलवार सूट पहने हुए है। जांच करने पर पता चला है कि पति सुशील की भारतीय स्टेट बैंक एटीएम विंग में नौकरी करता था, दूसरे लॉकडाऊन के दौरान नौकरी छूट गई थी जिससे वह काफी डिप्रेशन में था।

आर्थिक तंगी को लेकर पति व पत्नी में नोकझोक होता रहता था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइडल नोट बरामद किया है जिसमें सुशील यादव ने लिखा है कि, खुदकुशी का कारण आर्थिक तंगी और बड़े भाई सुनील यादव और भाभी द्वारा परेशान किया जाना बताया है। भिलाई 3 थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह बघेल के अनुसार जंजगीरी बस्ती के वार्ड 19 में खुदकुशी करने वाले सुशील कुमार यादव व पत्नी सुनीता यादव किराये के मकान में प्रथम तल पर निवासरत थे, 200 मीटर की दूरी पर इसी बस्ती में मृतक सुशील कुामर यादव के रेलवे से रिटायर्ड पिता नागा यादव अपनी पत्न्नी, बड़े बेटे व बहू के साथ रहते हैं, बड़ा बेटा सुनील यादव आर्मी में है। पुलिस के अनुसार सुसाईडल नोट में लिखा है कि, आर्थिक तंगी से मैं परेशान था, बड़े भाई और भाभी से नहीं बनती थी इसके चलते माता-पिता ने छोटे पुत्र सुशील और बहू सुनीता को घर से अलग कर दिया था।

पुलिस के अनुसार घर की डायरी में मिले पन्नों में सुशील यादव ने लिखा है कि, मुझे पैसा कमाने के बहुत से मौके मिले लेकिन मैंने पैसा बचाया नहीं , बड़े भाई और भाभी ने मेरी माता-पिता से दूरियाँ बढ़ा दी है वहीं एक अन्य सुसाईडल नोट में पत्नी सुनीत यादव ने भी आर्थिक तंगी एवं जेठ-जेठानी से परेशान होने की बात लिखी है। यह हृदय विदारक घटना की जानकारी गांव वालों को पूर्वान्ह 11.30 बजे हुई। लेकिन दम्पत्ति के द्वारा रात में ही खुदकुशी कर लेने का अनुमान शव को देख कर लगाया जा रहा है। मृतक दम्पत्ति किराये के मकान में प्रथम तल पर रहता था। लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर सुशील यादव के माता-पिता का घर है।

मृतका सुनीता यादव पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक रहे दिवंगत शिव बोधन यादव की बेटी है। शिव बोधन का कोरोना के दूसरी लहर के दौरान निधन हो गया है। फिलहाल दोनों का शव फंंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पड़ोसियों से भी दोनों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सुशील यादव के पिता ने उसके बैंक विवाद को पैसा जमाकर खत्म कर दिया था। उसकी सोलर कंपनी में नौकरी लगवाई दो दिन पहले ज्वाइन करने वाला था।


scroll to top