भिलाई इस्पात सयंत्र ने बनाया विक्रय इस्पात उत्पादन का नया रिकॉर्ड

7.jpg


भिलाईनगर। इस्पात सयंत्र ने 23 जनवरी 2022 को 19,920 टन विक्रय इस्पात (सेलेबल स्टील) उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करते हुए सयंत्र ने 30 अप्रैल 2011 को 19,404 टन विक्रय इस्पात उत्पादन के पूर्व दैनिक रिकॉर्ड को पछाड़ दिया।


23 जनवरी 2022 को सयंत्र के फिनिशिंग मिल्स ने कुल 12,510 टन फिनिश्ड इस्पात बनाया। रेल एवम स्ट्रक्चरल मिल ने 1794 टन फिनिश्ड रेल उत्पादन किया वहीं यूनिवर्सल रेल मिल ने 2449 टन फिनिश्ड रेल उत्पादन किया। सयंत्र के मर्चेंट मिल ने 1571 टन एंगल 50 उत्पादन किया। सयंत्र के वायर रॉड मिल ने 1410 टन प्लेन वायर रॉड उत्पादन किया। बार एवम रॉड मिल ने 2138 टन टीएमटी 10 बार उत्पादन किया। प्लेट मिल ने 3156 टन फिनिश्ड प्लेट उत्पादन किया। 23 जनुअरी 2022 को सयंत्र द्वारा सेमिस स्टील उत्पादन में शामिल है स्टील मेल्टिंग शॉप 2 द्वारा 4456 टन स्लैब्स एवम स्टील मेल्टिंग शॉप 3 द्वारा 2284 टन ब्लूम और 670 टन बिलेट्स उत्पादन।


scroll to top