भिलाईनगर। कोरोना कल में जहाँ प्राइवेट आईटीआई के छात्रों व अभिभावकों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ी, वहीं प्रशिक्षणरत छात्रों की प्रशिक्षण अवधि भी लगभग एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी, जिसमे प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ ने बढ़ी हुई अवधि का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया जिससे छात्रों व अभिभावकों को राहत मिली थी। अब प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ ने फि़टर, इलेक्ट्रीशियन तथा कोपा ट्रेड्स के पासआउट छात्रों के लिए अथक प्रयास तथा भ सरकार के सक्षम अधिकारी एवं क्षेत्रीय उद्योगों के सहयोग से अप्रेंटिसशिप की व्यवस्था की है। अप्रेंटिस के दौरान छात्रों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगा तथा अप्रेंटिस पूर्ण करने के उपरान्त कुशल कारीगर होने का प्रमाण पत्र भी एनसीवीटी द्वारा जारी किया जाएगा, जिससे उन्हें काम मिलने में आसानी होगी।
प्राइवेट आईटीआई संचालक संघ के राष्ट्रीय महासचिव सतीश पुरी ने बताया कि, छात्र अप्रेंटिस हेतु मोबाइल नंबर 9425566560 पर व्हाट्सएप कर गूगल फॉर्म मांगा कर आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुरी आईटीआई कोहका में प्रतिदिन 12:30 PM से लेकर 1:30 PM तक उपस्थित होकर नि:शुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।