भिलाईनगर। शनिवार को जवाहर मार्केट के ज्वेलरी दुकान में में हुई चोरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में छावनी पुलिस ने दो आरोपियों को धरदबोचा है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए आरोपियों तक पहुंचने में खासा मददगार साबित हुई। आरोपियों ने जवाहर मार्केट के दुकानों की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों के नाम मोहम्मद सलमान खान और बशीर अख्तर है। दोनों आरोपी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। भिलाई में अपने भाई के घर पहुंचे शातिर ने पहले अपने दोस्त को यूपी से बुलाया और ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी की। चोरी के बाद में यूपी लौटने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस उन तक पहुंच गई। फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात को जवाहर मार्केट स्थित ओम गोल्ड एण्ड सिल्वर रिफाइनरी एवं ओम सिल्वर वाइब्रेटर पालिश दुकान में चोरी हुई थी। शनिवार सुबह जब दुकान संचालक शशिकांत फडतरे दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो तिजोरी में ऊपर से लगा ताला भी गायब था। तिजोरी के अंदर रखा एक तोला सोने का छोटा छोटा टुकडा, 1547 ग्राम शुद्ध चांदी का छर्रा, 1780 ग्राम चांदी के पायल, बर्तन, सिंदुर डिब्बा एवं अन्य चांदी के सामान गायब मिले।
इस मामले की शिकायत के बाद पहुंची छावनी पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले। जिसमें संदिग्ध चोरी करते दिख रहे थे। घटना शनिवार अल सुबह 3.30 से 4 बजे की बीच की थी। छावनी पुलिस ने जवाहर मार्केट. सर्कुलर मार्केट व लिंक रोड़ में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जिसमें संदिग्ध कैंप 1 की 18 नंबर रोड़ की ओर जाते दिखे। इसके बाद पुलिस संदिग्धों को हुलिए के आधार पर मोहम्मद सलमान खान व बशीर अख्तर को 18 नंबर रोड गौसिया मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया।
छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन ने बताया कि दोनों चोर शातिर अपराधी हैं। उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद सलमान अपने भाई के घर भिलाई पहुंचा। इसके बाद उसने अपने साथी बशीर अख्तर को यहां बुला लिया। सलमान इससे पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। दोनों ने पहले जवाहर मार्केट की दुकानों की रेकी की। उसके बाद मौका मिलते हैं ओम ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी की। आरोपियों से अभी पूरा सामान जब्त नहीं किया जा सका है। पुलिस पूछताछ कर रही हैए जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।