दुर्ग 25 जनवरी 2022:- ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने किया सगठन का विस्तार, भुवनेश कुमार साहू को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अब वह प्रदेश में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के लिए बतौर कोऑर्डिनेटर फेलोशिप के रूप में कार्य करेंगे l
वही पृथ्वीराज चंद्राकर को लोकसभा कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया l भुवनेश कुमार साहू इसे पहले प्रोफेशनल कांग्रेस में दुर्ग चैप्टर अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे और उनके नेतृत्व में दुर्ग चैप्टर में हुए कई महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनैतिक कार्यों व गतिविधियों को देखते हुए उन्हें प्रदेश की राजनीती में लाने का निर्णय हाईकमान ने लिया गया l
भुवनेश कुमार साहू ने ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान व पदमविभूषण तीजन बाई व रायपुर की रूना शर्मा जैसे दिग्गज हस्तियों को प्रोफेशनल कांग्रेस से जोड़ा था l इन्हे तीनो हस्तियों के साथ गिरी राव जी को भी हाई कमान द्वारा प्रदेश में सलाहकार समिति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गयी है l साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्युश भारद्वाज को को INC कोऑर्डिनेटर व दीप सारस्वत् को फाइनेंस कोऑर्डिनेटर, सुदीप मैत्रा – कोऑर्डिनेटर रिसर्च व पृथ्वीराज चंद्राकर को दुर्ग लोकसभा कोऑर्डिनेटर व ममता सिंग को दुर्ग चैप्टर की अध्यक्ष बना कर सँगठन मजबूती के साथ नयी दिशा दी गयी है l
भुवनेश कुमार साहू ने तहे दिल से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व AIPC के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर, ईस्ट जोन कोऑर्डिनेटर ज़रिता लेटफ्लोग व प्रदेश अध्यक्ष क्षतिज़ चंद्राकर जी का आभार व्यक्त किया है l और सगठन को और मजबूत करने का प्रण लिया l भुवनेश कुमार साहू के इस्टेट कोऑर्डिनेटर की घोषणा पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक भजन सिंग निरंकारी, नगर निगम सभापति राजेश यादव,प्रदेश महासचिव जितेंद्र साहू,पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, सामान्य प्रशासन प्रभारी संदीप निरंकारी,हेमंत बंजारे,राजू भाटिया, राकेश मिश्रा, मंजीत निरंकारी, इमरान अंसारी, विनोद गुप्ता, व अय्यूब खान के साथ कई दिग्गजो ने उन्हें बधाई दी व हर्ष जताया l