डम्पर चालक की घर मे देर रात्रि हत्या,दूसरे कमरे सो रहे पत्नी व बच्चो को नही लगी भनक,पत्नी का कमरा बाहर से बंद,मृतक का कमरा था खुला ,पुलिस तफ्तीश जारी

IMG-20220125-WA0429.jpg

भिलाईनगर 25 जनवरी 2022:- हाऊसिंग बोर्ड चरोदा में घर में सो रहे ड्राइवर की हत्या, दूसरे कमरे में सो रहे पत्नी और बच्चों को भनक तक नहीं लगी 112 को दी गई सूचना परिजन उसे लेकर लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला ले गए पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुशील की मौत हो गई। मृतक के सिर और कनपटी पर चोट का घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाए लोगो के बीच है, पुलिस इस मामले मे पड़ोसियो से लगातार पूछताछ कर रही है।हाऊसिंग बोर्ड चरोदा में मकान नंबर 559 घर में सो रहे एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार अल सुबह की है। सुबह पत्नी का कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला तब पत्नी ने ससुराल के लोगों को फोन किया और परिजन घर पहुंचे तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा की है। जहां सुनील शर्मा, पिता नारायण शर्मा उम्र 34 वर्ष की घर के कमरे में खून से लथपथ लाश मिला। परिजन 112 के सहयोग से उसे लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला ले गए पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुनील की मौत हो गई। मृतक के सिर और कनपटी पर चोट के गंभीर निशान है। जब परिजन मृतक के कमरे पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला था वही पत्नी व बच्चो का कमरा बाहर से बंद मिला था।

सीएसपी विश्वास चन्द्राकर व भिलाई तीन थाना टीआई विनय कुमार सिंह बघेल ने बताया कि मृतक की पत्नी रानी शर्मा अपने दो बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह जब वो उठी तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। बहुत देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो उसने पास में ही रहने वाले अपने ससुराल के लोगों को फोन किया। वे घर पहुंचे तो सुनील की हालत देखकर हैरान रह गए। पत्नी ने बताया कि रात में किसी तरह की आहट उसे सुनाई नहीं दी। किसने घर के कमरों का दरवाजा बाहर से बंद किया इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के एंगल से मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक बिहार का रहने वाला व डम्पर चालक था..


scroll to top