रायपुर 25 जनवरी 2022:- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 78 उपनिरीक्षको को प्रमोशन का मिला तोहफा,छत्तीसगढ सरकार ने 78 उपनिरीक्षक को पदोन्नत कर निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है,


पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से जारी प्रमोशन आदेश मे दुर्ग जिले के 03 उपनिरीक्षक भी पदोन्नत हुए है।दुर्ग जिले से उपनिरीक्षक राम कुमार जैन,झुमुक लाल शांडिल्य,व उमेश कुमार देशमुख निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए है


सभी 78 पदोन्नत निरीक्षक की नयी पदस्थापन आदेश पृथक से जारी होगा।