भिलाईनगर। कोराना संक्रमण के बीच गणतंत्र दिवस समारोह भी कोविड प्रोटोकाल के बीच होगा। नगर निगम भिलाई से लेकर जिला मुख्यालय में होने वाले समारोह में इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन दुर्ग में होगा। इस समारोह में परेड के लिए रिहर्सल शुरू हो गई है। इस बार परेड भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही होगा। रिहर्सल के दौरान भी पुलिस जवानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा है। 26 जनवरी को दुर्ग के पुलिस लाइन में परेड के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।
भिलाई निगम मुख्य कार्यालय सुपेला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर नीरज पाल सुबह 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड प्रोटोकाल को देखते हुये मास्क धारण करना एवं सामाजिक दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा। इस संबंध में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं। आयुक्त ने कहा है कि कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य: रूप से करें।
आयुक्त सर्वे से सभी विभाग प्रमुखों को इस संबंध में अपने अधिनस्थों को निर्देशित करने कहा है। साथ ही निगम के सभी 5 जोन कार्यालयो में सुबह 5.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। अनुविभाग जोन कार्यालय में जोन समिति के अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर में सभापति एवं जोन समिति के अध्यक्ष गिरवर बंटी साहू व जोन क्रमांक 2 वैशालीनगर कार्यालय में जोन समीति के अध्यक्ष रामानंद मौर्य ध्वजारोहण करेंगे।
इसी प्रकार जोन क्रमांक 3 मदर टेरेसा नगर में जोन समिति के अध्यक्ष संतोषनाथ सिंह उर्फ जालंधर, जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार शिवाजीनगर में जोन समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव तथा जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 जोन कार्यालय में जोन समिति के अध्यक्ष राजेश चौधरी ध्वजारोहण करेंगे। आयुक्त ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य कार्यालय व सभी जोन कार्यालयों में रंगीन झालर से सजावट किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस से पूर्व सभी महत्वपूर्ण स्मारकों की साफ. सफाई के पश्चात माल्यार्पण का निर्देश आयुक्त ने दिया है। आसपास के स्थलों व प्रमुख चौक-चौराहों में भी विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ ही 26 जनवरी के अवसर पर नगर के मुख्य चौक.चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर देशभक्ति गीत प्रसारित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
भिलाई-चरोदा नगर निगम कार्यालय में सुबह सवा 8 बजे महापौर निर्मल कोसरे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इस अवसर पर निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर, एमआईसी सदस्य, पार्षद और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जामुल नगर पालिका में अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं कुम्हारी नगर पालिका में अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष के रविकुमार करेंगे। इसके अलावा सरकारी व निजी कार्यालय सहित स्कूल, कॉलेज और विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।