रायपुर 26 जनवरी 2022 :- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के छत्तीसगढ़ स्थित पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, अटल नगर, नया रायपुर के प्रांगण में साकेत कुमार सिंह, महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2022 को 73वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि साकेत कुमार सिंह, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और सभी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।श्री साकेत कुमार सिंह, भा.पु. से पुलिस महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद जवानों को याद किया गया और उनके परिवार के कल्याण एवं उत्थान की प्रतिबद्धता का पुनः संकल्प लिया गया।गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने भारतीय संविधान के बारे में जानकारी दी। भारतवर्ष की आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को मातृभूमि के लिए न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को भी याद किया गया और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का प्रण लिया गया।मुख्य अतिथि श्री साकेत कुमार सिंह भा.पु.स. पुलिस महानिरीक्षक ने अपने अभिभाषण में बताया कि परिचालनिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ सेक्टर के लिए वर्ष 2021 चुनौतिपूर्ण रहा है और माओवादियों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए हमने बहुत उपलब्धि हासिल की है।
मुख्य अतिथि ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर केरिपुबल के 06 अधिकारियों व जवानों को शौर्य चक 30 अधिकारियों व जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक 5 को अति विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 57 अधिकारियों और जवानों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है जो हमारे महान वल के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।श्री साकेत कुमार सिंह, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक ने अपने कर कमलों से छत्तीसगढ़ सेक्टर के 30 अधिकारियों और जवानों को सौंपी गई ड्युटियों के श्रेष्ठ निष्पादन एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु प्रशस्ति प्रमाणपत्र से सम्मानित कियाअपने अभिभाषण के अंत में मुख्य अतिथि साकेत कुमार सिंह भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं जवानों से पूरी सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और एकजुटता से अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने और राष्ट्रनिर्माण और देश की सुरक्षा को बनाए रखने में अपना सर्वोच्च योगदान देने का आह्वान किया। इस गणतंत्र दिवस समारोह में श्री शिव कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया