NHDC मुख्यालय भोपाल मे गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न

IMG-20220126-WA0415.jpg

भोपाल 27 जनवरी 2022:- एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल में 26 जनवरी को देश का 73वें गणतंत्र दिवस समारोह, बड़े ही जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिन्हा प्रबंध निदेशक द्वारा निगम मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया I इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिन्हा ने देश के स्वतन्त्रता सेनानियों, बलिदानियों, संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए, सभी को एक साथ मिलकर देश को महान बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया ।

श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि एनएचडीसी जल विद्युत के माध्यम से प्रदेश के विकास मे हमराही रही है तथा विगत वर्षो में जल विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अनेक ऊंचाईयों को छुने का कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि कोविड जैसी महामारी के बावजूद निगम की परियोजनाओं द्वारा 24 X 7 आधार पर विद्युत उत्पादन हुआ है, यह चुनौतियों को अवसर मे बदलने जैसा प्रयास है I निगम ने सदैव ही जल विद्युत उत्पादन के अलावा निगमीय सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कई कार्यो मे अपना सहयोग देकर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है I

वर्तमान परिस्थिति मे प्रबंध निदेशक ने सभी लोकसेवकों को स्वयं सुरक्षित रहते हुए अपने आस पास के लोगों मे कोविड़ अनुरूप व्यवहार अपनाने तथा इससे बचाव के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की I समारोह मे उपस्थित कार्मिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर, टीम भावना के अनुरूप पूर्व की भांति अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य कर भविष्य की नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए और निगम की प्रगति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए

I इस अवसर पर कार्मिकों के बीच “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम” विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया I


scroll to top