इस्पात बिरादरी ने हर्षोल्लास से मनाया 73 वाँ गणतंत्र दिवस, संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज…… देश को इस्पात के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सेल की बड़ी भूमिका – दासगुप्ता

RepublicDayClebrationatBSP3.jpg


भिलाईनगर। इस्पात नगरी में 73वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 26 जनवरी, 2022 को देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस्पात भवन प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में बीएसपी के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। निदेशक प्रभारी ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, के परेड की सलामी ली और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई बिरादरी को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर इस्पात भवन में आयोजित मुख्य समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान व रावघाट) मानव बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा सहित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भिलाई इकाई के प्रभारी एवं संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।


निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस गरिमामयी अवसर पर उन्होंने देश के महान शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं, गणतंत्र व राजनीति के पूर्वजों, सशस्त्र बलों, अन्य सुरक्षा बलों को स्मरण करते हुए नमन किया। साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीएसएफ तथा एसएसबी सहित भिलाई बिरादरी के सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई दी।


इस अवसर पर उपस्थित भिलाई बिरादरी को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि आज भारत मजबूत और आत्मविश्वास से परिपूर्ण गणतंत्र के रूप में स्थापित है। हमने इन 73 वर्षों में एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण किया है। सेल ने राष्ट्र निर्माण की इस प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश को इस्पात के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सेल की बड़ी भूमिका रही है। हमें प्रसन्नता है कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन चुका है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि आज देश के प्रमुख परियोजनाओं में सेल-भिलाई का इस्पात लगा है।
दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम विगत छह दशकों से अधिक समय से भारतीय रेलवे के लिए विभिन्न ग्रेड, गुणवत्ता, प्रोफाइल और लंबाई के वांछित स्पेसिफिकेशन के अनुसार विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाली रेल का उत्पादन कर रहें है। भारतीय रेलवे, रेल परिवहन में उच्च गति और एक्सल लोड की ओर तेजी से बढ़ रहा है जिसके लिए रेलवे ने सेल से माइक्रो-अलॉय रेल स्टील का उत्पादन करने की मांग की है। इसी आवश्यकता को पूरा करने हेतु सेल-बीएसपी ने नए च्च्आर-260 ग्रेड रेलज्ज् के उत्पादन पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है जिससे रेल को उच्च यील्ड स्ट्रेंथ प्रदान किया जा सके। वर्तमान में हम रेलवे को नए 60 ई-1 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड रेल की आपूर्ति कर रहे है। भिलाई ने 105 स्क्वायर के बिलेट को विश्व में संभवत: पहली बार फ्लाइंग टंडिश के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।


उन्होंने संयंत्र में सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के इस संकटकाल के मध्य भिलाई के इस्पात बिरादरी ने जिस धैर्य और साहस का परिचय दिया वह निश्चित ही काबिले-तारीफ है। आज संयंत्र प्रबंधन द्वारा कोरोना से बचाव के हरसंभव प्रयास किये गये हैं। कार्मिकों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। संयंत्र बिरादरी ने नये वर्ष 2022 को सुरक्षा शपथ के साथ प्रारंभ किया है। संयंत्र के प्रत्येक क्रियाकलाप में, हम सबको, एक पल के लिए भी, सुरक्षा को अपनी दृष्टि से ओझल नहीं होने देना है। इस्पात निर्माण के अपने व्यावसायिक कर्तव्य के अलावा हमने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) क्रियाकलापों के तहत बड़े पैमाने पर सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया है।


इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने इस्पात बिरादरी को बधाई देते हुए कहा की यह हमारे लिये गर्व की बात है की भिलाई बिरादरी के समर्पित सदस्यों ने देश-प्रदेश में अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। हमें गर्व है कि हमारे संयंत्र के 16 होनहार कर्मचारियों ने प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार, विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। एनसीक्यूसी-2021 में बीएसपी की 31 क्वालिटी कंसेप्ट्स टीमों ने तथा क्वालिटी सर्कल के अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 टीमों ने सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सीलेंस एवार्ड जीतने में कामयाब हुये।


जीत की इस कड़ी में, संयंत्र के युवा प्रबंधकों ने सेल स्तर पर आयोजित च्च्चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्सज्ज् को जीतकर बीएसपी का परचम लहराया है। सीआईआई पूर्वी क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सात कार्मिक पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को देश का प्रतिष्ठित च्च्ग्रीनटेक एफेक्टिव सेफ्टी कल्चर अवार्ड-2021ज्ज् से नवाजा गया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल से संयंत्र का परचम लहराया।


इसके अतिरिक्त प्रात: 8 बजे संयंत्र के सीजेड कॉम्पलेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान व रावघाट) मानव बिस्वास द्वारा, एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) के के सिंह द्वारा, रिफ्रेक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) ए के भट्टा द्वारा तथा संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (संकार्य)अंजनी कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्दर्् में भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती स्वागता बिस्वास ने ध्वजारोहण किया।
इसके साथ ही संयंत्र के प्रमुख विभागों में मुख्य महाप्रबंधकगण तथा विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा अन्य सभी विभागों में विभाग प्रमुख इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्ष एवं संयंत्र के विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किए गए। भिलाई के खदानों में भी संबंधित खदान प्रभारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।


scroll to top