हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी व एसबीएस हॉस्पिटल में डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने किया झंडारोहण

9.jpg


भिलाईनगर। शहर की प्रसिद्ध हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (एचटीसी) और एसबीएस हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस पारम्परिक उत्साह के साथ मनाया गया। कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने दोनों जगहों पर गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम में उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दी।


ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। संविधान ने हमें मूलभूत अधिकार प्रदान किया है। हमारे देश के संविधान में सभी को समान अधिकार प्राप्त है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपस्थित जनों को कंपनी की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया। कंपनी के द्वारा भिलाई पावरहाउस में संचालित एसबीएस हॉस्पिटल में भी डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने ध्वजारोहण किया। दोनों कार्यक्रम में वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा, समाजसेवी हरेन्दर यादव सहित शहर के ट्रांसपोर्टर, गणमान्य नागरिक एवं कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


scroll to top