शंकराचार्य महाविद्यालय के चक्रवाहिनी फिटनेस क्लब ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सरोवर में की सफाई

15.jpeg.jpg


भिलाईनगर। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जह्ननवानी भिलाई के चक्रवाहिनी फिटनेस क्लब के द्वारा आज स्मृति नगर भिलाई के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरोवर कद्म साफ&सफाई किया गया्र
इस अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य ने स्वयं श्रम दान करते हुए चक्र वाहिनी क्लब के सदस्यों प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से तालाब की साफ सफाई करने हेतु कृत संकल्पित होकर प्रत्येक शनिवार को प्रात: साफ सफाई करने स्रद्म बीड़ा उठाया गया है्र प्राचार्य ने इसका उद्देश्य निरूपित करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सामाजिक स्तर पर यह सभी की नैतिक एवं सामाजिक जवाबदेही बनती है कि हम अपने प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित रखते हुए तालाबों को साफ सुथरा रखें जिससे आसपास रहने वाले रहवासी एवं अन्य नागरिक गण प्राकृतिक शुद्ध हवा एवं प्राकृतिक सौंदर्य लाभ प्राप्त कर सके्र तालाबों की साफ&सफाई से पारिस्थितिक तंत्र का संतुलन बना रहेगा एवं जलीय जीव जंतु संरक्षित होंगे ,एवं भूगर्भ जल का स्तर बना रहेगा। आपने कहा कि तालाबों की साफ सफाई हेतु पहल महाविद्यालय के छात्रों द्वारा की गयी है और आगामी भविष्य में तालाब को गोद लेकर इसकी साफ सफाई एवं देखभाल कार्य महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा किया जायेगा।


इस अवसर पर महाविद्यालय के अति- निदेशक डॉ- जह्य दुर्गा प्रसाद राव भी उपस्थित थे और तालाब की साफ सफाई में योगदान दिया आपने कहा कि इस सामाजिक और पुनीत कार्य में मैं अपना सहयोग दूंगा एवं समाज के अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वह भी अपना सहयोग देंगे जिससे हम अपने आसपास के तालाबों को सुरक्षित रख पाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण, रोहन सिंह, प्राशु कुटेल, राखी शुक्ला, शुभाजीत सहित अनेक छात्र&छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


scroll to top