राजनांदगाँव पुलिस ने 36 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, लूट के लिए, 75 वर्षीय वृद्धा को उतारा मौत के घाट, जेवरात और नगदी लेकर हो गया था फरार

KAT1.jpg


राजनांदगाँव। थाना छुईखदान के ग्राम मैन्हर में 75 वर्षीय वृध्दा श्रीमति तिजिया बाई पति भरोसा राम जंघेल के जघन्य हत्या के आरोपी का 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में पायी गई सफलता। ग्राम के ही व्यक्ति आरोपी डोमन धुर्वे पिता श्यामलाल धुर्वे उम्र 36 साल साकिन ग्राम मैन्हर, थाना छुईखदान के द्वारा पैसे की लालच में आकर सुनियोजित तरिके से दिया गया था हत्या के वारदात को अंजाम। हत्या में प्रयुक्त सील पत्थर, सन्दूक तोडऩे में उपयोग में लाया गया पलास को क्रमश: घटना स्थल तथा खेत जाने वाले रास्ते के किनारे बेसरम की झाडिय़ों से किया गया बरामद।
हत्या के पश्चात पीडि़ता के कमरे में रखे सन्दूक से निकाले गये रकम व चांदी के जेवरात तथा मृतिका के पहने हुए जेवरात को आरोपी के निशानदेही पर आरोपी के खेत एवं अन्य जगहों से किया गया बरामद। आरोपी से मृतिका के चांदी के जेवरात में से 01 नग रूपया माला, 01 नग सुता, 03 जोड़ी अईंठी, 02 जोड़ी लच्छा, 03 जोड़ी बिछिया, 01 जोड़ी सोने की खिनवा तथा 2,71,000 रूपये राशि नगद जुमला लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये बरामद।


25 जनवरी 2022 को मोबाईल के माध्यम से थाना छुईखदान को रात्रि लगभग 22:30 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मैन्हर में मृतिका श्रीमति तिजिया बाई पति भरोसा राम जंघेल उम्र 75 वर्ष का किसी अज्ञात आरोपी द्वारा सिर में वार कर हत्या कर दिया गया है तथा मृतिका के पहने हुए जेवर व पेटी में रखे जेवर तथा नगदी रकम लूट कर ले गया है कि सूचना पर थाना छुईखदान स्टाफ तथा वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले का तस्दीक किया गया। जिससे पाया गया कि ग्राम मैन्हर मेन रोड़ में मृतिका तिजिया बाई का घर स्थित है, जहां 25 जनवरी 2022 के दिन के समय अज्ञात आरोपी द्वारा अकेली रह रही मृतिका को घर में घुसकर किसी अज्ञात वस्तु से उसके चेहरे व सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया है तथा मृतिका के पहने हुए चांदी व सोने के जेवर व बेडरूम में रखे सन्दूक से चांदी के जेवर व नगदी रकम लेकर घर के पीछे के दरवाजे से निकलकर फरार हो गया है।

मौके पर मृतिका के पुत्र प्रार्थी नरबद जंघेल पिता भरोसा राम जंघेल उम्र 36 साल निवासी ओटेबंद थाना छुईखदान के जुबानी रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इंटीमेशन 0/22 धारा 174 जा.फौ. दर्ज किया गया जो थाने में असल नंबरी कर मर्ग क्रमांक 04/22 धारा 174 जा.फौ. दर्ज किया गया। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाकर निर्देशानुसार राजनांदगांव से डॉग स्कॉड बुलाया गया तथा एफएसएल यूनिट दुर्ग से सम्पर्क स्थापित कर वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी से घटना स्थल निरीक्षण करवाया गया। उक्त घटना का थाना छुईखदान में मर्ग जांच पंचानामा कार्यवाही, शव निरीक्षण, पूछताछ कथन तथा शव परीक्षण के शार्ट रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 302, 201, 397 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।


मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी. पाल दुर्ग रेंज, दुर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में निरीक्षक रामेश्वर देशमुख थाना प्रभारी छुईखदान तथा थाना के अन्य स्टाफ की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी तथा आलाजरव व माल मशरूका की बरामदगी हेतु त्वरित प्रयास किया गया। विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मृतिका तथा उसका परिवार मूलत: ग्राम ओटेबंध थाना छुईखदान का रहने वाले हैं। मृतिका अपने मायका ग्राम मैन्हर में अपने पति के साथ लगभग दो वर्षों से रह रहे हैं। पति दो दिन पहले धान बेचने के लिए ग्राम ओटेबंद जाने से मृतिका मैन्हर में अकेली रह रही थी। 25 जनवरी 2022 को शाम 7 बजे के आसपास पुत्र नरबद के द्वारा मृतिका को फोन लगाया गया किन्तु मोबाईल फोन को वह नहीं उठाई। उसके बाद कई बार फोन लगाये तब भी नहीं उठाई फिर ग्राम मैन्हर में रहने वाले रिस्तेदार मृतिका के भतिजा खेमूराम जंघेल को जाकर देखने बोले जो बताया कि दरवाजा अन्दर से बंद है। उसके बाद तत्काल नरबद अपनी पत्नि के साथ ग्राम मैन्हर मृतिका के पास गये जहां आवाज देने पर भी अन्दर से कोई आवाज नहीं आ रहा था तब घर के पीछे तरफ गये तो देखा पीछे का दरवाजा खुला था दरवाजा से घर अन्दर आये घर के लाईट को जलाये तब देखा कि घर के हाल में मां मृत हालत में पड़ी थी सिर के तरफ से खून निकला था सिर कपड़ा में खून लगा था फर्श में खून लगा था बेडरूम में रखे पेटी टूटा हुआ तथा सामान फैला हुआ था मृतिका के पहने हुए जेवरात नहीं था।


विवेचना के दौरान संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी गई, जिससे संदेही डोमन धुर्वे श्यामलाल धुर्वे उम्र 36 साल साकिन ग्राम मैन्हर थाना छुईखदान के रूपये पैसे खर्च करने संबंधी व्यवहार में अचानक परिवर्तन देखा गया तथा उसके गतिविध संदेह जनक प्रतीत हुआ जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पैसे की लालच में आकर उक्त अपराध स्वयं से घटित करने की स्वीकारोक्ति कथन दिया गया। पूछताछ पर आरोपी डोमन धुर्वे द्वारा बताया गया कि गांव में सड़क निर्माण के दौरान मुआवजे के रूप में तथा धान व टमाटर विक्री करने पर मृतिका को राशि प्राप्त होने की उसे जानकारी थी जिसे वह लूट लेना चाहता था 25 जनवरी 2022 के सुबह लगभग 11 बजे वह मृतिका तिजिया बाई को घर में अकेले पाकर उसके बेटे नरबद जंघेल का मोबाईल नंबर मांगने के बहाने उसके घर गया। सर्वप्रथम वह मृतिका के घर में रखे मिट्टी के बने गोरसी जिसमें हल्का आग था जहां मृतिका आग ताप रही थी उसमें उसके चेहरे को झुलसाने का प्रयास किया। उसके पश्चात मृतिका के द्वारा चिल्लाने को देखकर वहां रखे सील पत्थर से मृतिका के सिर में दो बार वार किया जिससे सिर से बहुत सारा खून निकलने लगा तथा मृतिका की मृत्यु होकर वह जमीन में गिर गई।

उसके बाद आरोपी मृतिका के पहने सोने चांदी के जेवर को उतारा और बेडरूम में रखे ताला लगे संन्दूक के हुक को पलास से तोड़कर वहां रखे 500 तथा 100 रूपये के नोट के नगदी रकम लगभग 2,71,000 रूपये व चांदी के जेवर को लेकर सामने का दरवाजा बंद कर पीछे के दरवाजे से निकलकर खेत के रास्ते से होते हुए वहां से लगभग 700-800 मीटर दूर तालाब के पास स्थित अपने गेहूं लगे खेत में मिट्टी के नीचे नगदी रकम व जेवर को छुपा दिया और वापस आकर सामान्य दिनचर्या में आकर घटना के समय पहने अपने कपड़े को घर में अलग रखकर छुपा दिया। प्रारंभ में पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा खूब गुमराह किया परन्तु अन्य साक्षियों व ग्रामिणों से पूछताछ कर घटनाक्रम का मिलान कर उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त सभी बातें बताकर अपराध घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना स्थल से मृतिका को चोंट चहुंचाने में प्रयुक्त सील पत्थर, आरोपी के कपड़े पहने, अपने खेत में मिट्टी के नीचे छुपाये चांदी के जेवरात में से 01 नग रूपया माला, 01 नग सुता, 03 जोड़ी अईंटी, 02 जोड़ी लच्छा, 03 जोड़ी बिछिया, 01 जोड़ी सोने की खिनवा तथा 2,71,000 रूपये राशि नगद जुमला लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये बरामद कर आरोपी डोमन धुर्वे को 27 जनवरी 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त जघन्य हत्या के अपराध को सुलझाने में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, निरीक्षक रामेश्वर देशमुख थाना प्रभारी छुईखदान, सउनि. नारायणलाल सिन्हा, सउनि. ज्ञानसिंह कोरेटी, सउनि.सुरेश वर्मा, सउनि. पुरुषोत्तम निर्मलकर, प्र.आर. 142 रंजित तिर्की, प्र.आर. 748 डामेन्द्र कौशिक, प्र.आर. 731 गनपत नायक प्र.आर. 552 नंदकिशोर वैष्णव, म.प्र.आर. 172 शिमला उसारे आर. 1631 रवेन्द्र नेताम, आर. 759 विकास सिंह राजपूत, आर. 1026 देवलाल ध्रुव, आर. 1288 अतीश चन्द्रवंशी, आर. 416 विनोद पोर्ते, आर. 1731 उदयशंकर बरेठ, आर. 623 सुशील पैकरा, आर. 1228 ओंकार पाल, चालक आर. 1592 भूषण चन्द्रवंशी, नवआर.1879 तुमेश्वर वर्मा की महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


scroll to top