जिस गाँव में हुआ था मुठभेंड, उसी गाँव में कबीरधाम पुलिस ने खुलवाया अस्थाई स्कूल, जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर थाना तरेगाव अंतर्गत धुर-नक्सलगढ़ सुरूतिया में पहली बार फहराया तिरंगा

IMG-20220127-WA0398.jpg


कवर्धा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम सुरूतिया में कबीरधाम पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोण किया है। इसके साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस विभाग द्वारा संचालित अस्थाई स्कूल ग्राम शौरू, बन्दुकंदा, बगईदाह, तेन्दूपडाव, पंडरीपथरा, मांदीभाठ, झुरगीदादर एवं ओपन कोचिंग सेंटर ग्राम बोदा-3, बोक्करखार और कुण्डपानी में भी जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोण किया है। पुलिस जवानों द्वारा ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चे को स्कूल ड्रेस, शैक्षणिक सामग्री मिष्ठान, वितरण किया गया। ग्रामीणों ने कबीरधाम पुलिस का प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षाक डॉ. लाल उमेद सिंह को धन्यवाद ज्ञापित भी किया।


पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि विशेष जनजाति बैगा विद्यार्थियों के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा 8 अस्थाई प्राथमिक स्कूल एवं तीन ओपन स्कूल कोचिंग क्लास सेंटर प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना ताकि हर प्रकार से आमजनो को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा सके इसके लिए जिले के नक्सल प्रभावित ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् विभिन्न खेलों के आयोजन भी किया जा रहा है।


अस्थाई स्कूल में 163 और ओपन स्कूल कोचिंग सेंटर में 74 विद्यार्थी है अध्यनरत
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि कबीरधाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग द्वारा संचालित अस्थाई स्कूल में 163 विद्यार्थी अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि अस्थाई स्कूल ग्राम शौरू में 15, ग्राम बंदुकुंदा में 24, ग्राम बगईदाह में 18, ग्राम तेंदूपडाव में 19, ग्राम पंडरीपथरा में 18, ग्राम मांदीभाठा में 23, ग्राम झुरगीदादर में 17 और ग्राम सुरूतिया में 29 विद्यार्थी अध्यनरत है। इसी तरह ओपन स्कूल कोचिंग सेंटर ग्राम बोदा-3 में 30, बोक्करखार में 24 और कुण्डपानी में 20 विद्यार्थी अध्यनरत है। इस कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे, पुलिस अनुभागीया अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन संजय धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन पनिकराम कुजुर द्वारा अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।


scroll to top