सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, शव रखकर परिजनों और मोहल्लेवालों ने किया चक्काजाम

4-scaled.jpg


भिलाईनगर। जिला मुख्यालय में रोड पार कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों और मोहल्लेवालों को हुई वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर ही रखखर अपना रोष जताया और कहा जब तक ट्रक चालक गिरफ्तार नहीं होता वह शव को नहीं उठाने देंगे। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने और अंतिम संस्कार के लिए कुछ राशि दिलवाने के बाद शव ले जाने दिया गया।


मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे की है। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास स्थित सूर्या होटल की तरफ से कैलाश नगर वार्ड 22 दुर्ग निवासी मालती बेसरा पति नरहरि बेसरा (45) सड़क पार कर रही थी। इस दौरान रेलवे का चावल लोड करके ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था। उसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया महिला के बीच से गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया। मोहन नगर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


दुर्घटना के बारे में जैसे ही मोहल्ले के लोगों को पता चला तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर नारे बाजी शुरू कर दी। लोगों ने मौके सड़क पर ही शव को रखकर चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी की। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों से आवेदन लेकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ट्रक मालिक संघ के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए पीडि़त परिवार को कुछ राशि दिलवाई गई। जब मामला शांत हो गया तो पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


scroll to top