दुर्ग। तहसील धमधा स्थित ग्राम बानबरद(अहिवारा) में तहसील कार्यालय के सामने स्थित शासकीय भूमि अतिक्रमण मामले में प्रशासन ने आज कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया। इस प्रकरण में अतिक्रामक असित सरकार को नायब तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में ग्राम बानबरद के पटवारी हल्का 29 में स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 586/1 का भाग रकबा 0.08 हेक्टेयर पर अतिक्रामक को अतिक्रमण हटाने के आदेश 7 नवंबर 2020 को दिये गये थे।
इस संबंध में 27 अक्टूबर 2021 को फिर से नायब तहसीलदार अहिवारा द्वारा अतिक्रामक को 03 नवंबर 2021 तक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिये गये परंतु अतिक्रमण न हटाने पर 25 जनवरी 2022 को सहायक कलेक्टर एवं तहसीलदार हेमंत नंदनवार ने पुन: नोटिस जारी कर आज अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार अहिवारा अजीत चौबे, राजेद्र चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी नंदनीनगर एवं राजस्व अमला उपस्थित थे। इस मौके पर अवैध तरीके से निर्मित दुकान को तोड़ा गया तथा इसमें रखे 220 बोरी सीमेंट को जब्त कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सुपुर्द किया गया।