खारून नदी पुल पर ट्रक का पट्टा टूटा, तीन किलोमीटर लंबा लगा जाम, पुलिस पहुंची तो संभले हालात

28-008.jpg


भिलाईनगर। कुम्हारी में खारुन नदी पुल पर एक ट्रक का पट्टा टूटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक में पट्?टा टूटने की घटना घटी। जिससे चालक को बीच सड़क पर ही ट्रक रोकना पड़ गया। इसके कारण पुल से होते हुए टोल प्लाजा व कुम्हारी के कांजी हाउस तक लगभग तीन किमी तक लंबा जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक का पट्टा नदी पुल पर अचानक टूट गया। ट्रक का पट्टा टूटने से बीच सड़क पर ही ट्रक खड़ी हो गई। ट्रक चालक और हेल्पर बीच सड़क पर ट्रक खड़ी कर पट्टा ठीक करने में लग गए। इस दौरान सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया लगभग 3 घंटे जाम के कारण बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे।


कुम्हारी पुल पर जाम के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रायपुर की ओर जाने वाली सड़क पर पुल से लेकर इधर कांजी हाउस के आगे तक लंबा जाम लगा रहा। जाम की सूचना के बाद कुम्हारी पुलिस ने मोर्चा संभाला और एक तरफ से रास्ता खाली करवाकर दो पहिया वाहन व छोटे चार पहिया वाहनों को निकाला गया। लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद जाम से राहत मिली। अभी भी ट्रक की मरम्मत जारी है वहीं एक और से वाहन धीरे-धीरे निकल रहे हैं।


निर्माणाधीन पुल के कारण रोज रहता है जाम
कुम्हारी चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण रोजाना जाम के हालात रहते हैं। यहां फ्लाईओवर निर्माण के कारण दोनों ओर की सड़क सक्रिय हो गई है। जिसके कारण भारी वाहन जाम में फंसे हैं। वही आज के घटनाक्रम में कुम्हारी नदी पुल के पास भी जाम लगने लोगों को और परेशानी झेलनी पड़ी। कुमारी थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 3 घंटे तक जाम की स्थिति रही। एक तरफ से वाहनों को निकालने की व्यवस्था बनाई गई जिससे स्थिति सामान्य हो गई है।


scroll to top