भिलाईनगर। सीए भिलाई ब्रांच द्वारा सीए भवन सिविक सेंटर में उद्यमी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के चेयरमेन सीए निलेश गुप्ता, सेक्रेटरी सीए शशिकांत चंद्राकर एवं एसबीआई के एजीएम एजे चक्रवर्ती उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम संचालक द्वारा आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के व्यापारियों एवं उद्यमियों को सरकार की नीतियों एवं उनके द्वारा दिये जा रहे अनुदान और प्रोत्साहन से अवगत कराना था।
इस अवसर पर CITCON के राज्य प्रमुख एवं एजीएम प्रसन्ना निमोनकर ने सरकार की व्यापार नीति एवं निर्यात प्रोत्साहन की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया। एसबीआई के एजीएम एजे चक्रवर्ती जी ने बैंक की एमएसएमई ऋण नीति के प्रमुख बिंदुओं पर उपस्थितजनों से जानकारी साझा की। इसी क्रम में स्टार्टअप एवं उन्हें दिये जा रहे लाभ के बारे सीए दीपांकर सामादर ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिलाई के उद्योगपति एवं व्यापारीगण, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य सहित बड़ी संख्या में सीए सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष ब्रांच चेयरमेन सीए प्रफुल्ल कोठारी ने की। वहीं धन्यवाद ज्ञापन ब्रांच सेक्रेटरी सीए अमित राय ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए अराधना बसोतिया ने किया।