रायपुर 29 जनवरी 2022:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश पर कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज रात जिले के अनेक क्षेत्रों में राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और अवैध परिवहन करने वाले 20 वाहनों तथा हाईवा को जप्त किया। यह कार्रवाई देर रात तक जारी है।अनुविभागीय दंडाधिकारी तिल्दा प्रकाश टंडन ने बताया कि तिल्दा में 6 और खरोरा में 6 कुल 12 हाईवा वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते जप्त किया गया है। संयुक्त टीम में राजस्व विभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रकाश टंडन ,तहसीलदार तिल्दा सरिता मंडरिया ,थाना प्रभारी रमेश मरकाम और मोहसिन खान भी शामिल थे।अनुविभागीय दंडाधिकारी अभनपुर निर्भय साहू ने बताया कि अभनपुर और नवापारा क्षेत्र में अवैध परिवहन करने वाले 5 हाईवा वाहनों को जप्त किया गया है। कार्यवाही अभी भी जारी है। इन वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए इन हाईवा वाहनों के चालक मौके से अपनी हाईवा वाहन को छोड़कर भाग गए।अनुविभागीय दंडाधिकारी निर्भय साहू , तहसीलदार पवन ठाकुर, नायब तहसीलदार चंद्रकांत राही की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है।अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि आरंग क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करने वाले तीन हाईवा वाहनों को जप्त किया गया है । यह कार्रवाई अभी भी जारी है।
You may also like...
पाटन में गरजे रघुवर दास, अजय चंद्राकर और विजय बघेल….विशाल जनसमूह के साथ संपन्न हुआ पाटन में परिवर्तन यात्रा की आमसभाविजय तो केवल नाम का प्रत्याशी है पाटन में तो पाटन की प्रत्येक जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है – विजय बघेल
पाटन 22 सितंबर 2023 पाटन में गरजे रघुवर दास, अजय चंद्राकर और विजय बघेल….विशाल जनसमूह के साथ संपन्न हुआ पाटन में परिवर्तन यात्रा की आमसभाविजय तो केवल नाम का प्रत्याशी है पाटन में तो पाटन…
अपराधिक प्रकरणों की समीक्षा ब्रेकिंग : IG बिलासपुर रेंज द्वारा अपराधिक प्रकरण में दोषमुक्त हुए 713 प्रकारों की की गई समीक्षा ….
बिलासपुर 20 अप्रैल 2023 : पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर द्वारा आपराधिक प्रकरणों में हुए दोषमुक्त प्रकरणों की गई समीक्षा। बैठक में की गई कुल 713 प्रकरणों की समीक्षा चिन्हित अपराध योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर, मुंगेली…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 09 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज रायपुर के अंतर्गत 700 बिस्तर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन…मेडिकल कॉलेज के ‘‘डायमंड जुबली समारोह‘‘ के शुभारंभ के साथ ‘‘छत्तीसगढ़ इंटर मेडिकल कॉलेज टेबल टेनिस स्पर्धा‘‘ का भी करेंगे उद्घाटन
रायपुर, 08 सितम्बर, 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध डॉ. बी.आर. अम्बेडकर…
आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान जगदलपुर के चांदनी चौक में सपन्न…. बस्तर जिले में 50 हजार कार्यकर्ता जोडऩे का लक्ष्य, जल्दी ही ऑनलाइन एप्प होगा लाँच – तरुणा साबे बेदरकर
बस्तर। आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार देने के उद्देश्यों के साथ पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुवात कर दी है उसी तारतम्य में जगदलपुर के चांदनी चौक में…