राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा : 3 फरवरी को आएंगे रायपुर, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ

Screenshot_20220129-194859_DainikBhaskar.jpg

रायपुर 29 जनवरी 2022:- आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है वह 3 फरवरी को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे राज्योत्सव स्थल पर आयोजित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे । वहीं छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र नागपुर की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भी शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, जिस पर राहुल गांधी ने अपनी सहमति दे दी है।बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा 3 फ़रवरी 2022 को राज्योत्सव स्थल रायपुर से राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के तहत हितग्राहियों को पहली किश्त भी जारी की जाएगी। साथ ही नवा रायपुर में महाराष्ट्र नागपुर की तर्ज पर बनाए जा रहे ‘सेवाग्राम’ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत रूप से राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की पुष्टि कर दी है। इस कार्यक्रम में एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ दौरे की सहमति दे दी है। 3 फरवरी को वे रायपुर पहुंचेगे और उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे।सीएम बघेल ने पुत्र की शादी का भी दिया था निमंत्रण

दिल्ली प्रवास के दोरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पुत्र के विवाह का भी निमंत्रण राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को दिया था। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल के पुत्र से भी मुलाकात करेंग ।


scroll to top