भिलाईनगर 30 जनवरी 2022:– शहर पुलिस कप्तान के संजय कुमार ध्रुव के जगह जगह शहर मे लगे पोस्टर जन चर्चा का विषय बना हुआ है ,दुर्ग जिले के इतिहास मे पहली बार किसी अधिकारी का शहर मे इस तरह पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराने का यह पहला मामला सामने आये है। शहर पुलिस कप्तान इस समय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओ के बीच चर्चा का केंद्र बिन्दु बने है दुर्ग की घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकत्ताओ ने कांकेर जिले मे भी राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर दुर्ग- भिलाई शहर के पुलिस कप्तान को बर्खास्त करने की मांग की है
शहर के विभिन्न चौराहे पर टिप्प्णी के साथ लगे पोस्टर को लेकर शहर पुलिस कप्तान खासे चर्चा में हैं। कुछ लोगों ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों में उनके फोटो वाले पोस्टर चस्पा किए हैं। इन पोस्टर पर एएसपी संजय कुमार ध्रुव के नाम से लिखा गया है “यहां के दादा हम हैं” और यहां हम दादागिरी करेंगे इतना ही नहीं पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि ‘”न्याय मांगोगे तो मैं एफआईआर तुम पर ही कर दूंगा।”
पुलिस की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से लगाए गए इन पोस्टर को देख पुलिस भी परेशान हैं। पोस्टर लगाने वालों का पता लगाने के लिए मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है। इस बारे में शहर पुलिस कप्तान संजय कुमार ध्रुव का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। कुछ अराजक तत्व हैं जो पुलिस की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं।पुलिस किसी भी दल विशेष को ध्यान में रखकर काम नहीं करती है। पुलिस का काम अपराध को रोकना और जनता को न्याय दिलाना है। जिन लोगों ने भी उनकी छवि धूमिल करने के लिए ऐसा कृत्य किया है उनका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद उच्चाधिकारियों और कानून विशेषज्ञों से चर्चा करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।