07 साल पुराने चोरी के मामले का खुलासा 80 ग्राम सोना के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.. प्रार्थी के बेटे और भांजे ने मिलकर की थी चोरी

IMG-20220130-WA0594.jpg

भिलाईनगर 30 जनवरी 2022:- 07 साल पुराने चोरी के मामले का खुलासा 80 ग्राम सोना के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.. प्रार्थी के बेटे और भांजे ने मिलकर की थी चोरी पुलिस नियंत्रण कक्ष मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव ने इसका खुलासा किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि शिवलखन चौधरी निवासी चिंगरी पारा वार्ड -5 सुपेला ने सात साल पहले वर्ष 2015 में अपने चिंगरी पास स्थित मकान में तिजौरी में रखा सोने के जेवरा चोरी होने की रिपोर्ट सुपेला थाने में करवाया था । प्रार्थी का परिवार जब अपने चिंगरी पारा वार्ड में स्थित मकान से पांच रास्ता स्थित नये मकान में शिफ्ट हो रहा था उस दौरान चोरी की वारदात की जानकारी उन्हें हुई थी ।इस दौरान अचानक चोरी गये चांदी के जेवरात घर के बरामदे में पड़े मिले । परन्तु सोने का लगभग 20 तोला जेवरात गायव था । प्रार्थी के परिवार को यह बात समझ से परे थी कि सोने के जेवरात को ले जाकर चांदी के जेवरात को चोर ने क्यों आपस फेंक दिया है । परिवारजनों में एक दूसरे के ऊपर शक संदेह का भी दौर चला । किन्तु किसी निष्कर्ष पर बात नहीं पहुंच पाई जाकर घर के मुखिया ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में की । पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तत्कालीन समय में खोजबीन कर भरपूर प्रयास किया लेकिन परिणाम सिफर रहा । किन्तु मामले के प्रार्थी को कुछ संदेह अपने भांजे भूपेन्द्र पर था जिनका की मकान कुरूद में है और घटना के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश में रहने लगा था । अभी कुछ दिन पहले भूपेन्द्र उत्तर प्रदेश से वापस कुरूद आया । इस बात की सूचना पुलिस को हुई ।

सुपेला पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी.एन मीणा के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर आर.के. जोशी के मार्गदर्शन में सात साल पुराने मामल को पुर्नजीवित करने की रणनीति तैयार हुई । घेराबंदी कर सदेही भूपेन्द्र को गिरफत लिया गया । उससे कड़ी पूछताछ की गई । पर वह इतने सालों में मानसिक रूप से तटस्थ हो चुका था । पुलिस लगातार प्रयास करती रही । अंततः भूपेन्द्र पुलिस के सामने टूटा और चोरी की वारदात की पूरी कहानी पुलिस के सामने बयान किया । उसने बताया कि चोर केवल वह नहीं है , बल्कि घर का लड़का यानी प्रार्थी शिवलखन चौधरी का बेटा मनोज भी बराबर का भागीदार है । चोरी के बाद चांदी का लगभग 01 किलो जेवरात खपा नही पाने की वजह से घर में बिखेर दिये थें, ताकि घर वालों को सामान मिल जाये ।पूछताछ पर भूपेन्द्र और मनोज ने बताया कि लगभग 11 तोला सोना अलग – अलग समय में IIFL गोल्ड लोन के आकाश गंगा स्थित ऑफिस में गिरवी रखे गये थे । जबति बाकी का लगभग 8 3 तोला सोने का सामान आपस में बांट लिए थे । दोनो पुलिस ने बरामद कर लिया है । आरोपियों के बयान के मुताबिक पुलिस III गोल्सलो के कार्यालय पहुंची । तब गोल्ड लोन के अधिकारियों ने उनके द्वारा लगभग 11 बोल सोना वर्ष 2015 में गिरवी रखने की पुष्टि की IIFL गोल्ड लोन के द्वारा सारे दस्तावेज प्रस्तुत किये और उनके द्वारा यह जानकारी दी गई कि गोल्ड लोन के नियमानुसार एक साल के बाद तक किसी प्रकार भी लोन की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में गिरी रखे सोने को ऑक्सन कर दिया गया है । IIFL गोल्ड लोन से विभागीय कार्यवाही जारी है । आरोपी भूगेन्द्र एवं मनोज को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है ।सुपेला पुलिस के द्वारा बहुत पुराने मामले में रूचि दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल की रिकवरी का महत्त्वपूर्ण कार्य किया गया है । इस महत्वपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी , सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव , उप निरी . प्रमोद श्रीवास्तव , प्र.आर भरत यादव, आरक्षक विकास तिवारी , जुनैद सिद्धीकी , उपेन्द्र सिंह , नियाज खान का विशेष योगदान रहा ।

आरोपी :- भूपेन्द्र कुमार चौधरी पिता मानिकचंद चौधरी 34 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुरूद थाना जामुल| ( 2 ) मनोज कुमार चौधरी पिता शिवलखन चौधरी 37 साल निवासी कृपाल नगर कोहका सड़क -4 सुपेला थाना सुपेला


scroll to top