महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जमकर हुई शराब की अवैध बिक्री…. आबकारी विभाग की भूमिका पर फिर लगा प्रश्नचिन्ह शुष्क दिवस का कोचियों ने उठाया भरपूर फायदा

Screenshot_20220130-181256_WhatsAppBusiness.jpg

भिलाई नगर 30 जनवरी 2022:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर शराब दुकान बंद करने के आदेश के बाद भी शहर सहित इलाके में कोचियों ने जमकर शराब बेची। आबकारी और पुलिस विभाग के नाक के नीचे शहर के पुराने इलाकों में शराब की बड़ी खेप कोचियों ने पहले ही निकाल ली। आज शराब दुकान बंद होने का फायदा उठाते कोचियों ने दोगुनी दर पर मदिरा प्रेमियों को शराब उपलब्ध कराई। शहर के ईतवारी बाजार, तुरकारीपारा, दाउचौरा, अमलीपारा, बस स्टैंड सहित अन्य सभी इलाकों में शराब दुकान बंद होने का सीधा फायदा कोचियों ने उठाया। कार्रवाई नही होने के कारण दोगुनी दर पर शराब की जमकर बिक्री दिखी। खुलेआम शहर में शराब की अवैध बिक्री से प्रशासनिक कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। इसके बाद भी आबकारी विभाग को दिनभर में इलाके में एक भी जगह अवैध शराब की बिक्री नही दिखी।एक दिन पहले निकली बड़ी खेप

सरकारी शराब दुकान होने का सबसे ज्यादा फायदा कोचिए उठा रहे है। शराब की समय पर खेप नही पहुंचने के कारण शराब दुकानों में रोजाना मेला लग रहा है तो दूसरी ओर कम मात्रा में दुकान में शराब आने का फायदा कोचिए उठा रहे है। शराब दुकानों के बंद रहने के चलते एक दिन पहले ही दुकानों से बड़ी खेप कोचिए पहले ही निकाल कर स्टाक कर रहे है जिसको दोगुनी दर पर मदिरा प्रेमियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

बताया गया कि दुकानों में शराब की खेप नही रहने के दौरान भी कई कोचिए दुकानों के सामने ही उपलब्ध नही होने वाली शराब को दोगुनी दर पर बेचने ग्राहक खोजते है। बुधवार को भी शराब दुकानों के बंद होने के बाद भी शहर भर में शराब की अवैध बिक्री सभी इलाको में जोरदार चली। देर रात तक हुई अवैध बिक्री में रात में कीमतें और बढ़ा दी गई।ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ गए कोचिए

कोचियों से बिक्री बंद कराने के चक्कर में सरकारी की गई शराब दुकानों के बाद शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोचिए काफी संख्या में बढ़ गए है। हर कोई अतिरिक्त मुनाफा कमाने अवैध शराब की बिक्री करने तैयार है। बुधवार को ग्राम पाड़ादाह, बाजार अतरिया, जालबांधा जैसे प्रमुख इलाकों में कोचियों ने जमकर चांदी काटी। दो अधिकारियों की टीम अवैध शराब बिक्री रोकने निकली आबकारी विभाग को इस दौरान कहीं भी अवैध शराब की बिक्री नही दिखी। बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में भी कोचिए एक दिन पहले ही शराब का बड़ा स्टाक कर बुधवार को बेचने की तैयारी कर चुके थे।


scroll to top