शुष्क दिवस रिसाली मे मांस विक्रय , निगम ने लगाया 4500 रूपए का जुर्माना, रिसाली थ्री नही फाइव स्टार की दौड़ में स्वयं को साबित करने योजना बद्ध तरीके से करे काम : आयुक्त आशीष देवांगन ,

IMG-20220130-WA0708.jpg

रिसाली 30 जनवरी 2022:- स्वछता सर्वेक्षण के टास्क को पूरा करने रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष कुमार देवांगन ने रविवार को बैठक ली। आयुक्त ने कहा कि प्रदेश और देश मे स्थान बनाने स्वयं को साबित करना होगा। वैसे भी इस बार थ्री स्टार रैंकिंग की जगह फाइव स्टार रैंक के लिए वे सब मैदान है।

आयुक्त ने विभाग वार जिम्मेदारी दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सूरत मे रिसाली निगम पिछड़े न इस बात का विशेष ध्यान दे। आयुक्त आशीष ने कहा कि अपना स्थान बनाने वही काम को हट कर करना होगा। जिससे रिजल्ट भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि रूटीन में होने वाली सफाई के साथ कई तरह से अवरनेश प्रोग्राम चलाए। लोग जागरूक होंगे तो कई चीजें बेहत्तर होगी। उन्होंने नागरिकों को भी स्वछता सर्वेक्षण से जोड़ने कहा। बैठक में कार्यपालन अभियन्ता सुसील बाबर, सहायक अभियंता आर के जैन, सब इंजीनियर अखिलेश गुप्ता, हिमांशु कावड़े, डिगेश्वरी चन्द्राकर, उमयन्ती ठाकुर, गोपाल सिन्हा , स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा , स्वक्षता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार राजस्व विभाग के संजय वर्मा शामिल थे।सुपरवाइजर तत्काल करे रिपोटिंग

आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वे शिकायतों का त्वरित निराकरण करे। पार्षद या सब इंजीनियर के टास्क को हर हाल में उसी दिन पूरा करे। टास्क पूरा होने पर जनस्वास्थ्य अधिकारी को रिपोर्टिंग करे।जुर्माना भी वसूले

बैठक में अधिकारियों को कहा गया कि गन्दगी फैलाने या फिर कचरा खुले स्थान पर खासकर सड़क किनारे गोबर फेकने वालो के साथ सख्ती से निपटे। अधिकारियों से कहा गया कि जुर्माना के साथ गन्दगी फैलाने वाले का नाम सार्वजनिक करेहोगी कार्यवाही

आयुक्त आशीष देवांगन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों से निकलने वाले कचरे को इधर उधर न फेके। गीला व सूखा कचरा अलग अलग रख डोर टू डोर कलेक्शन करने वालो को दे। घर से बाजार जाने पर थैला साथ रखे, और प्रतिबधित पॉलीथिन पर समान न ले। इस बार निगम दुकानदार के अलावा पॉलीथिन में सामान लेने वाले ग्राहक से भी जुर्माना वसूल करेगी।7500 अंक के लिए हिस्सेदारी

इस बार रिसाली निगम थ्री स्टार की जगह फाइव स्टार रैंकिंग में शामिल है। इस बार 7500 अंक टारगेट को लेकर निगम मैदान में है। स्वछता सर्वेक्षण की टीम फरवरी प्रथम या दूसरा सप्ताह में रिसाली के अलग अलग स्थानों तक पहुँचेगी। इस दौरान टीम के सदस्य नागरिकों से फीड बैक, सर्टिफिकेशन , स्टार रैंकिंग , ओडीएफ प्लस प्लस, वाटर प्लस आदि देखेगी।शुष्क दिवस में मांस विक्रय , 4500 जुर्माना

30 जनवरी को शुष्क दिवस है। निगम ने मांस मंदिरा विक्रय बंद रखने की सूचना जारी की थी। इसके बाद भी रुआबांधा में मटन व चिकन दुकान खुली थी। राजस्व व जन स्वास्थ्य विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुची और दुकान संचालक से जुर्माना वसूला। इसके बाद दुकान बंद कराया। निगम अधिकारियों ने रविवार को बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वालों से भी जुर्माना वसूल सख्त चेतावनी दी।


scroll to top