राजनांदगांव में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़े गये, बसंतपुर एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, आरोपीगणों से जप्त किया गया 53.850 बल्क लीटर अंग्रेजी गोवा स्पेशल शराब

IMG-20220130-WA0196.jpg

राजनांदगांव 30 जनवरी 2022:- राजनांदगांव में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़े गये, बसंतपुर एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, आरोपीगणों से जप्त किया गया 53.850 बल्क लीटर अंग्रेजी गोवा स्पेशल शराब अवैध शराब के विरुद्ध लगातार राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही जारी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अति० पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी आरोपीगणों से जप्त किया गया 53.850 बल्क लीटर अंग्रेजी गोवा स्पेशल शराब।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ०पी० पाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन पर अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन पर जिला राजनांदगाव में अपराधा एवं अवैध शराब की रोकथाम हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत टीम गठित कर 30.01. 2022 को मुखबीर की सूचना पर मोहारा राजनांदगांव क्षेत्र के पास आरोपी केजराम वर्मा पिता मोतीराम वर्मा उम्र 27 साल निवासी चिचोला थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव के कब्जे से 72 नम अंग्रेजी गोवा शराब एवं 08 नग बोतल अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 18960 कीमती 11800/ रूपये जप्त किया गया। आरोपी प्रीतम सिंह धुर्वे पिता राम सिंग धुर्वे निवासी उरईसबरीयाना ठेलकाडीह के कब्जे से 48 पौवा गोवा स्पेशल डिस्की अंग्रेजी शराब एवं 07 बोतल गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब जुमला 13.190 बल्क लीटर कीमती 8560/ रुपये जप्त किया गया तथा आरोपी गोपाल सिन्हा पिता बल्देव सिन्हा उम्र 25 साल निवासी सिंगारपुर थाना टेलकाडीह जिला राजनांदाय के कब्जे से 28 बोतल अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 21. 000 ब्लक लीटर कीमती 11.200/ रूपये जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत् के अपराध पंजीयन कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही पर निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी बसतपुर निरी० अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरी भोला सिंह, सउनि प्रकाश सोनी, सउनि महेन्द्र यादव, सउनि सुमन कर्ष थाना कोतवाली प्रआर नवीन क्षत्रिय म०प्र०आ० मेनका साहू, प्र.आर. जी सीरिल थाना कोतवाली आरक्षक देवेन्द्र पाल, विभाष राजपूत एवं आरक्षक विजय शंकर ठाकुर थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही।आरोपीगण लाल वर्मा पिता मोतीराम वर्मा 27 साल निवासी विधीला थाना ठेलकाडीह आरोपी से जप्त मंदिरा 72 नग अंग्रेजी गोवा शरार एवं 0 नग बोतल अंग्रेजी गोदा शराब जुमला 1896 कीमती 11800/ रूपए मोहारा शराब भट्टी के सामने मोहारा जाने वाली रोड प्रीतम सिंह धुर्वे पिता सिंह धुर्वे डबरी थाना 48 पौवा गोवा स्पलेश रिकी अंग्रेजी शराब एवं 07 गोवा स्पेशल जिलाहिरको शराब जुमला 138 बल्क लीटर कीमती 6500 रुपये गोपाल सिन्हा पिता बल्देव सिन्हा 25 साल निवासी सिंगारपु थाना का जिला राजनांदगांव शराब जुमला 21-000 ब लीटर कीमती 11.200/ रुपये जप्त किया गया है।


scroll to top