सड़क चौड़ीकरण के लिए मंदिर हटाने के फैसले का विरोध, हनुमान मंदिर को बचाने के लिए विहिप-बजरंग दल की बड़ी रैली, जय श्रीराम के नारों से गूँज उठा दुर्ग शहर

VIHIP2.jpg


भिलाईनगर। बस स्टैण्ड परिसर स्थित हनुमान मदिर को बचाने के लिए सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद की बड़ी रैली का आयोजन किया गया। शहर जय श्रीराम के नारों से गूँज उठा, विहिप की विशाल रैली बस स्टैण्ड से निकलकर कलेक्टर ऑफिस गई जहाँ विश्वहिन्दू परिषद के संजय उमक के नेतृत्व में संगठन के 11 कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि, सड़क चौड़ीकरण के दौरान जो भी काम होगा वह न्यायसंगत होगा किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। इसके पूर्व हनुमान मंदिर परिसर के समीप उपस्थित विहिप के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को पुलिस प्रशासन की गलत कार्यवाही का विरोध करते हुए अपनी बात रखी आज की रैली में हजारों की संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के अलावा बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

सड़क चौड़ीकरण को लेकर हनुमान मंदिर को बचाने के लिए सोमवार को विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल व भाजपा के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी दुर्ग की सड़कों पर उतर गये। इस दौरान हनुमान मंदिर के समीप संबोधन में प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट आरोप है कि, सड़क चौड़ीकरण के कार्य में हनुमान मंदिर ही नहीं बल्कि चर्च भी आ रहा है इसके बाद भी शासन-प्रशासन वर्षों पुराने हनुमान मंदिर को हटाने पर लगा हुआ है। ऐसा करके हिन्दुत्व की भावना को ठेंस पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, वे अपनी माँग को केन्द्र तक पहुँचायेंगे और हनुमान मंदिर टूटने नहीं देंगे। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल, विहिप व भाजपा के कार्यकर्ता तख्ती बैनर लेकर दिखे। इस तख्तियों में भेदभाव नहीं चलेगा और हनुमान मंदिर को बचाओ जैसी माँग लिखी गई थी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, शासन-प्रशासन चाहे उनके ऊपर कितने ही कठोर कार्यवाही क्यों न करें वे लोग अपनी आवाज को दबने नहीं देंगे और हनुमान मंदिर को भी टूटने नहीं दिया जायेगा। रैली के मद्देनजर सुबह से ही दुर्ग शहर पुलिस छावनी में तब्दील था।


scroll to top