भिलाईनगर 31 जनवरी 2022:- बार राॅड मिल ने 70,000 टन उत्पादन का संचयी कीर्तिमान स्थापित किया साथ ही उत्पादन के मासिक रिकाॅर्ड को माह के समाप्त होने के एक दिन पूर्व ही ध्वस्त करने में सफलता हासिल कीसेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई बीआरएम ने संचयी उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाने में कामयाबी हासिल की है। विदित हो कि बीएसपी का बार एवं राॅड मिल ने दिसम्बर 2018 से नियमित प्रोडक्षन कर रहा है। इस मिल ने अपनी दक्षता को सिद्ध करते हुए प्रारंभ से अब तक 70,000 टन संचयी उत्पादन का नया रिकाॅर्ड बनाकर मील का पत्थर पार किया। बीआरएम ने उत्पादन के इस मील के पत्थर को आज 31 जनवरी, 2022 के प्रथम पाली में प्राप्त किया है।बीआरएम की संकल्पित टीम ने संचयी उत्पादन के रिकाॅर्ड के साथ-साथ 30 जनवरी 2022 को 12 एमएम टीएमटी बार में एक नया मासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए अक्टूबर, 2021 को उत्पादित 67469 टन उत्पादन को पीछे छोड़ा।बीआरएम ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिषत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। बीआरएम, ग्राहक संतुष्टि को ध्यान मे रखते हुए अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधि मे सदैव ही नई तकनीकियों का समावेश करते रहा है जिससे ग्राहकों को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे।विभाग की इस सफलता पर संयंत्र के उच्च प्रबंधन ने बीआरएम के सभी कार्मिकों को बधाई दी तथा यह विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी की यह ऊर्जावान टीम आने वाले समय में और भी नए कीर्तिमान बनाएगी।विभागाध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता ने इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण मिल बिरादरी को बधाई देते कहा कि यह हमारी टीम के सामूहिक प्रयास, समयबद्ध मैंटेनेंस तथा संबंधित विभागों के पूर्ण सहयोग से ही यह सब संभव हुआ है। उन्होंने पूरे टीम को आगामी लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित किया। उन्होने विश्वास से प्रबंधन को आश्वस्त किया कि बीआरएम बिरादरी की यह स्वप्रेरित टीम भविष्य ममे सभी लक्ष्यों प्राप्त कर लेगी और ऐसे ही कीर्तिमान बनाते रहेगी।
You may also like...
बेमेतरा हिंसा भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री गृहमंत्री व खाद्य मंत्री का सिविक सेंटर में भाजयुमो द्वारा पुतला दहन,….
भिलाई नगर 11 अप्रैल 2023। बेमेतरा हिंसा में भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या एवं भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं खाद्यमंत्री का पुतला दहन किया…
सूर्या नगर में एक-एक प्रभावितों से मिलकर महापौर नीरज पाल ने कराई आवश्यक व्यवस्था, सूर्या नगर के झुग्गी बस्तियों के व्यवस्थापन के लिए दिन-रात जुटे हैं महापौर नीरज पाल
मुआवजा देने के लिए सर्वे का काम भी प्रगति पर, अब तक 800 प्रभावितों का हो चुका है सर्वेभिलाईनगर। सूर्या नगर में झुग्गी बस्तियों में आग लगने की घटना के बाद से महापौर दिन-रात बस्ती…
शहरी गौठान कोसा नगर में महिला समूह आर्थिक स्तंभ के रूप में ले रहा आकार, समूह वर्मी कंपोस्ट खाद, केंचुआ, मछली पालन व अगरबत्ती आदि बनाकर बढ़ा रहा आय
समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने निगम का अभिनव पहल, महापौर नीरज पाल व आयुक्त प्रकाश सर्वें लगातार मॉनिटरिंग कर गौठान में दे रहे रोजगारभिलाईनगर। महापौर नीरज पाल के निर्देश के बाद निगम प्रशासन शहरी…
क्यूसीएफआई भुवनेश्वर चैप्टर, बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित….. जीपी सिंह एवं सत्यवान नायक ने ग्रहण किया पुरस्कार….भुवनेश्वर को मिला पूर्ण चैप्टर का दर्जा
भिलाईनगर 13 जनवरी 2024 :- क्वालिटी सर्किल फॉर्म ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रतिवर्ष चैप्टर के विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन कर पूरे देश में संचालित 35 चैप्टरों के मध्य बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी…