“थैक्यु भिलाई” 02 फरवरी को, शपथ फाउंडेशन का आयोजन,शहीद स्मारक उद्यान सेक्टर 05 मे आयोजित कार्यक्रम मे 09 विशिष्ट सेवा सम्मान से होगे शहर के 09 रत्न अलंकृत

IMG-20220131-WA0810.jpg

भिलाई नगर 31 जनवरी 2022:– शपथ फाउंडेशन भिलाई के कोर कमेटी के सदस्यों का 2 फरवरी 2022 सुबह 9 बजे शहीद स्मारक उद्यान में होने वाले आयोजन “थेँक्यु भिलाई ” की रूपरेखा व रणनीति तैयार करने हेतु कल्याण कालेज के गोविंद चौहान क्रिकेट अकादमी ग्रांउण्ड में बैठक सम्पन्न हुई ।इस दौरान हर साल की तरह इस साल भी भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे समाज ,शिक्षा, चिकित्सा ,पर्यावरण , कला ,संगीत ,नृत्य में सेवा देने वाले व भिलाई का नाम रौशन करने वाले विशिष्ट व प्रबुद्ध जनो को शपथ फाउंडेशन कि निर्णायक समिति द्वारा नौ रत्न व 9 विशिष्ठ सेवा सम्मान को अंतिम रूप दिया गया ! थेँक्यु भिलाई का आयोजन हर वर्ष करने का उद्देश्य यह है कि सन1955 में भारत वर्ष व सोवियत संघ के बीच करार हुआ था कि भिलाई में सेल का एक यूनिट भिलाई इस्पात संयंत्र स्थापित होगा ,व इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र भारत वर्ष के विभिन्न प्रदेशों व राज्यो से विभिन्न भाषाओं के श्रमिकों के योगदान से आरम्भ हुआ ,और भिलाई मानो “मिनी इंडिया” का रूप ले लिया ! शपथ का यही सदेश है कि हमारा सम्पूर्ण भारत वर्ष भिलाई “मिनी इंडिया”की तरह सामाजिक समरसता व एकता व भाई चारे से पूर्ण व खुशहाल हो !

इस मिनी इंडिया भिलाई से भिलाई इस्पात संयंत्र से कार्य कर व भिलाई के विभिन्न स्कूलों से पढ़े लिखे होनहार बच्चे आज ना सिर्फ भिलाई ,वरन पूरे भारत वर्ष व कई तो विदेशो में कार्यरत है व कई विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाई तक पहुच कर भिलाई का नाम रौशन कर रहे है ,तो शपथ फाउंडेशन ने सोचा कि क्यो ना एक दिन साल में हम सब भिलाई वासी मिलकर भिलाई को इस हेतु धन्यवाद दे ,जिसने हमें रोजी ,रोटी, कपड़ा व मकान एवं साथ ही साथ सम्मान भी दिया ! इस अद्भुदय आयोजन को सफल बनाने के लिये शपथ फाउंडेशन के संरक्षक व भिलाई शहर से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान, संरक्षक व पूर्व सी एस पी वीरेन्द्र सतपथी , अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य , उर्मिला उपाध्याय, कल्पना स्वामी ,रश्मि सागर ,पुष्पा पटेल ,विकास जायसवाल , अभिजीत पारख ,सूरज साव उपस्थित हुये ! इस दौरान शपथ फाउंडेशन के सम्मानीय सदस्यों ने भिलाई कि जनता को एक मोबाइल शेयर किया ,जिसमे वे अपने अपने घरों ,कार्यस्थल से वाट्सएप जे जरिए तीन बार” थैक्यू भिलाई” कह सकते है व उनका भेजा वीडियो शपथ फाउंडेशन के फेसबुक,वाट्सएप ग्रुपो, इंस्ट्राग्राम, व अन्य सोसल मीडिया के मंचो पर चलाया जा सके व हर व्यक्ति भिलाई को धन्यवाद ज्ञापित कर गौरान्वित महसूस कर सके


scroll to top