मास्क नहीं लगानों वालों के खिलाफ हो रही सख्त कार्यवाही….-निगम की मोबाइल टीम ने 514 लोगों से 62345 रुपए का वसूला जुर्माना, बाजार, सार्वजनिक क्षेत्र एवं चौक चौराहों में चल रहा मास्क है चेकिंग अभियान

IMG-20220201-WA0650.jpg

भिलाईनगर 01 फरवरी 2022:- नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने निगम क्षेत्र के सभी बाजारो, सार्वजनिक स्थलों एवं चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति पाए जाने पर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है तथा जुर्माने की राशि देने में बहानेबाजी करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने निगम की टीम सुबह 6 बजे से ही कार्यवाही के लिए निकल रहे है, इसके साथ ही रात्रि तक टीम घूम-घूम कर कार्यवाही करते हुए अब तक 514 लोगो से 62345 रूपए जुर्माना वसूल चुके है।

बिना मास्क लगाए दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों को निगम आयुक्त ने कड़ी समझाइश दी और उनसे जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए है। निगम की टीम आज सुपेला बाजार, शांतिनगर, गोलबाजार, पावर हाउस फल एवं सब्जी मंडी, छावनी एरिया, केम्प एरिया, सेक्टर 06 का ए एवं बी मार्केट, सिविक सेंटर, स्मृति नगर, आदि स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 514 लोगो से 62345 रूपए जुर्माना वसूल चुके है।

मास्क चेकिंग के लिए निकलने वाली निगम की टीम निगम क्षेत्र में घूम-घूम कर मास्क नहीं पहनने या मास्क को लटकाकर रखने वालों से जुर्माना वसूल रही है। बाजार में ग्राहक, दुकानदार को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने अपील कर रहे है! लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने संदेश दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस का पालन कराने सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों के सामग्री को अंदर करवाया जा रहा है।

कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे लोग भी होते है जो जुर्माना की राशि देने के लिए पैसे नहीं है का बहाना बनाते है लेकिन टीम के कर्मचारी द्वारा सख्ती दिखाने पर सभी अर्थदण्ड दे रहे है और उन्हें दोबारा बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने की समझाइश दिया जा रहा है। मास्क चेकिंग अभियान लगातार जारी है, निगम की टीम द्वारा मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।


scroll to top