जंगल पहाड़ी ऊपर अवैध शराब भट्ठी पर डोंगरीपाली पुलिस की रेड कार्रवाई…कालाखुंटा-ढोसरबहाल जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने की मिली थी सूचना..अवैध भट्ठी को तोड़ 50 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण की पुलिस टीम.

IMG-20220201-WA0209.jpg

रायगढ 01 फरवरी 2022 :- जंगल पहाड़ी ऊपर अवैध शराब भट्ठी पर डोंगरीपाली पुलिस की रेड कार्रवाई…कालाखुंटा-ढोसरबहाल जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने की मिली थी सूचना..अवैध भट्ठी को तोड़ 50 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण की पुलिस ने आज थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में डोंगरीपाली स्टाफ द्वारा ग्राम कालाखुंटा ढोसरबहल जंगल पहाड़ी के ऊपर अवैध महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । सुनसान जंगल में पुलिस की घेराबंदी की भनक आरोपियों को लगने पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपीगण भाग निकले थे ।

पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर अवैध महुआ शराब बनाने के लिये रखे गये करीब 50 बोरी महुआ पास एवं शराब बनाने के लिए रखे हुए पात्र का नष्टीकरण कर अवैध भट्ठी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा पास के गांव में मुनादी कराकर अवैध शराब बनाने वालों के पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट के अजानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई है ।


scroll to top