बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष,महाकाल लॉजिस्टिक के संचालक ट्रांसपोर्टर संजू सिंह के खिलाफ FIR , मोबाईल पर दी जाने से मारने की धमकी ,पुलिस कर रही है तलाश…विधानसभा थाना का मामला

Screenshot_20220201-195839_Chrome.jpg

रायपुर 01 फरवरी 2022 :- बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष,महाकाल लॉजिस्टिक के संचालक ट्रांसपोर्टर संजू सिंह के खिलाफ मोबाईल पर जाने से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस थाना मे दर्ज राजधानी की विधान सभा थाने मे पुलिस ने शिकायत पर से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस ने अपराध क्रमांक 041/2022 भादवि की धारा 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश. कर रही है।..

विधान सभा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित बेरिया ने बताया कि युवा टासंपोर्टर मनोज गुप्ता ने थाना मे उपस्थित होकर लिखित शिकायत किया कि राम निकेतन कालोनी के मकान नं डी-204 गाँव सडडू में रहता हूं। ट्रांसपोर्टिंग का काम करता हूं। 31 जनवरी .2022 को रात्रि करीबन 10.30 11.00 बजे संजू सिंह निवासी बलौदा बाजार महाकाल लाजिस्टिक का मालिक ने अपने मोबाईल नंबर 9425521053 से मेरे मोबाईल नंबर 9753490058 में काल करके मुझे मोबाईल के माध्यम से तुम्हे जान से मार दूंगा कहकर गाली गलौज करने लगे शिकायत मे लिखा गया

कि संजू सिंग बलौदाबाजार (महाकाल लाजिस्टीक) का मालिक जिसका मो. नंबर 9425521053 हैं के द्वारा कल रात 31.01.2022 को लगभग रात 10.30 से 11 के बिच मेरे मोबाईल नंबर पर काल कर जान से मारने की धमकी और गलि गलौज की हैं तथा बलौदा बाजार आने पर तुमको निपटा दुंगा बोल कर धमकी दी हैं। मेरा मेबाईल नंबर 9753490058 हैं। बाद रात में ही घर से मैने अपने CCTA अध्यक्ष अचल जीत भाटिया को बताया एवं वनित सिंह सलुजा को बताया। इस व्यक्ति के कारण जान की डर बना हैं मुझे अपने व्यवसाय के चलते रोज बलौदा बाजार जाना रहता हैं कल को कोई मुझे कुछ होता है। तो इसकी पूर्ण जवाबदारी संजु सिंह बलौदा बाजार महाकाल लाजिस्टक के आनर की होगी ,शिकायत पर से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।


scroll to top