बजट पर प्रतिक्रिया : मोदी सरकार का बजट काबिले तारीफ,MSME के लिए 6000 करोड का पैकेज,रोजगार के लिए खोला गया पिटारा….अरविन्दर सिग खुराना

IMG-20220201-WA0961.jpg

भिलाईनगर 01 फरवरी 2022:- भिलाई एंन्सीलरी इण्डस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष उद्योगपति अरविन्दर सिग खुराना ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार का बजट बहुत ही क़ाबिले तारीफ़ बजट है।

इसमें रोज़गार के लिए पिटारा खोला गया है।यूथ के लिए रोज़गार का अच्छा ख़ासा ख़याल रखा गया है उनके अनुसार उद्योगों MSME के लिए 6000 करोड का पैकिज जिससे MSME उद्योग काफ़ी हद तक बंद होने से बच जाएँगे। 25000 KM के नैशनल इक्स्प्रेस हाइवे बनाने की तय्यारी जिससे काफ़ी लोगों को रोज़गार मिलेगा। 80 लाख घरों को बनाना PM आवास योजना के अंतर्गत ताकि कोई भी बेघर ना रहे। इंकम टैक्स के स्लैब में कोई बढ़ौतरी नहीं की गयी ताकि किसी के ऊपर अलग से भार ना पड़े। डिजिटल रूपीज़ RBI के द्वारा दिया जाएगा ताकि ब्लैक मनी खतम हो सके टुरिज़म सेक्टर में भी अच्छा ख़ासा पैकिज दीया गया ताकि आम लोगों का ध्यान रखा जा सके। इस बजट में किसानो का भी ध्यान रखा गया है जिसमें प्रधानमंत्री एवं फ़ाइनैन्स मिनिस्टर के हिसाब से दो लाख सैंतीस हज़ार करोर MSP वैल्यू की किसानो के खाते में जाएगी क्योंकि किसान है तो देश है कुल मिलाके आज का बजट एक देश को एक उज्जवल एवं ऊँचाई दिलाने वाला बजट है। इसके लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री एवं उनकी टीम का धन्यवाद करते है।


scroll to top