भिलाई नगर 02 फरवरी 2022 :– भारत एवं सोवियत संघ के समझौते की ऐतिहासिक तिथि 2 फरवरी 1955 को यादगार बनाए रखने के लिए शपथ फाउंडेशन द्वारा 2 फरवरी को शहीद स्मारक पार्क सेक्टर 5 में आयोजित थैंक्यू भिलाई कार्यक्रम रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय व भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के अतिथि में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ शपथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा मशाल दौड़ से प्रारंभ हुआ ,कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा ,सभापति केशव बंछोर ,भिलाई निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू ,पूर्व महापौर नीता लोधी ,भिलाई ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के. बंछोर, निगम के एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू , सीजू एंथोनी, एकांश बंछोर ,आदित्य सिंह एवं शपथ फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सतपति, राजेश चौहान, अनिल शुक्ला की उपस्थिती मे कौमी एकता के प्रतीक सभी धर्मों एवं सभी प्रदेश की वेशभूषा में पहुंचे कलाकारों ने थैंक्यू भिलाई के नाम से रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर शुभारंभ किया,स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं प्रतिवेदन का पठन संरक्षक वीरेंद्र सतपथी ने किया ,शपथ फाउंडेशन की ओर से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा योगदान के लिए वर्ष 2022 का 9 रत्न पुरस्कार मोहम्मद अब्दुल सलीम शिक्षा ,श्रीमती बी. पोलम्मा नारी सशक्तिकरण , रिखी क्षत्रिय,कला एवं संगीत ,बालूराम वर्मा पर्यावरण ,शशि मोहन सिंह IPS जन जागरण ,डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा साहित्य, डॉक्टर एस. ए. रिजवी चिकित्सा ,वशिष्ठ नारायण मिश्रा, समाजसेवा ,एवं अमनदीप खरे ,खेल के क्षेत्र मे शहर का नाम रौशन करने वालो को अतिथियों के द्वारा अलंकृत किए गया!तद्पश्चात समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंजीकृत संस्था छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर सोसायटी भिलाई नगर, गुरनाम सिंह विदर ,समाजसेवा ,अमित राज परमार्थम, ललित अग्रवाल लायंस क्लब रायल प्रेम साहू ,स्वच्छता अभियान ,सन्तोष परासर, पर्यावरण मित्र, निशू पांडे आर्टकाम एवं उनकी टीम को आज शहीद पार्क सेक्टर – 5 में शपथ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित थैंक्यू भिलाई कार्यक्रम में सम्मान किया।समारोह मे पंजीकृत संस्था छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर सोसायटी भिलाई नगर को आज शहीद पार्क सेक्टर – 5 में शपथ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित थैंक्यू भिलाई कार्यक्रम में सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय व भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने संस्था की अध्यक्ष अंजली सिंह व समिति के अन्य सदस्यो को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर संस्था के आकाश साहू उपाध्यक्ष,अमित चौधरी सचिव,अंकिता सहाय सहसचिव समिति के अन्य प्रमुख सहयोगी आदर्श राय , निहारिका दास गुप्ता, निकलेश,अभिषेक नेमा,साई प्रिंस,भूपेंद्र कुमार,शुभांगी झा उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ एनिमल सेवियर सोसायटी ने अध्यक्ष अंजलि सिंह ने बताया कि सोसायटी ने अब तक 150 से अधिक कुत्तो का नसबंदी कराया। इसके अलावा 550 से अधिक गाय व कुत्ता का निःशुल्क इलाज कराया। गर्मी मे जानवरों के पीने के पानी के लिए 60 टब जगह जगह लगवाया है। लॉकडाउन में लगभग तीन महीने तक भिलाई – दुर्ग में घूम घूम कर जानवरों को दोनों टाइम भोजन खिलाया गया है।कार्यक्रम मे कोरोना काल में संक्रमित मरीजों को लाने ले जाने तथा मृत देह को अंतिम संस्कार कराने में सहयोग करने वाले बीएसपी तथा निगम के एंबुलेंस चालकों तथा मुक्तिधाम कब्रिस्तान ग्रेव्यार्ड के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ! समारोह मे शपथ फाउंडेशन की ओर से अमिताभ भट्टाचार्य, कन्हैया चुरहे ,हनी अंबादे, अभिजीत पारख, आशु महाजन, उर्मिला उपाध्याय, रश्मि सागर, कल्पना स्वामी ,सूरज साहू ,मनोज साहू ,माधव ,जितेंद्र साहनी ,अशोक साहू ,मोहन जी ,हरविंदर सिंह ,सतीश अग्रवाल ,पुष्पा पटेल ,मनोज गुप्ता उपस्थित थे ! कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ संचालन अभिजीत पारख एवं धन्यवाद ज्ञापन शपथ के संरक्षक व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट राजेश चौहान ने किया !
You may also like...
छपरटोला फीडर जलाशय के काम को तेजी से शुरू कराएं – जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे….. सीआईडीसी बोर्ड बैठक में तीन सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा
रायपुर। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में सीआईडीसी बोर्ड बैठक हुई। बैठक में अहिरन-खारंग लिंक परियोजना तथा छपराटोला फीडर जलाशय के निर्माण के…
इस्तीफा ब्रेकिंग :- नवाचार आयोग अध्यक्ष विवेक ढांड ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह…
रायपुर 5 जनवरी 2024 :- छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने 3 फरवरी 2023 को आयोग का गठन करने के…
नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ सतत कार्यवाही एस.पी. संतोष सिंह के निर्देशन में नशा मुक्त करने चल रहा है निजात अभियान
पदयात्रियों हेतु निर्धारित मार्ग और मेला स्थल व मंदिर प्रांगण में निजात अभियान के सेल्फीजोन, पोटर, बैनर लगा कर माँ बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु आ रहे लाखों दर्शनार्थियों को नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के विरूद्ध…
महासमुंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने कार्यभार संभाला …कहा कहा ,छत्तीसगढ़ के ध्येय वाक्य विश्वास, विकास, सुरक्षा के अनुरूप कार्य करना हमारी प्राथमिकता…..जनदर्शन द्वारा तुहर पुलिस तुहर द्वार के माध्यम से आम जनों तक जाना व उनके शिकायतों का त्वरित निराकरण करना….सभी प्रकार की अवैध गतिविधिया गांजा, अवैध शराब, जुआ-सट्टा आदि पर सख्त-सख्त कार्यवाही व अपराध का त्वरित निकाल किया जायेगा…जिला दो राष्ट्रीय राज्यमार्ग व राजकीय मार्ग से जुड़ा है व शहरी क्षेत्र भी है जिस हेतु यातायात व्यवस्था दूरूस्त करने हेतु विशेष प्रयास किया जायेगा….समुदायिक पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जायेगा व सभी आयु वर्ग के लोगों के अनुरूप समुदायिक पुलिसिंग की जायेगी…
महासमुंद 11 जुलाई 2022:- नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा की ,छत्तीसगढ़ के ध्येय वाक्य विश्वास, विकास, सुरक्षा के अनुरूप कार्य करना हमारी प्राथमिकता…..जनदर्शन द्वारा तुहर पुलिस तुहर द्वार के माध्यम से आम जनों…