भिलाई नगर 02 फरवरी 2022:- बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे जुमलेबाजी वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर यह प्रलोभन वाला बजट है इस बजट से ना ही एमएसएमई सेक्टर को कोई फायदा हुआ है ना ही किसानों का। इसके विपरीत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओबीसी वर्ग को इंडस्ट्री लगाने 10% भूखंड जमीन के आरक्षण की बात कही है यह सराहनीय कदम है। श्री दासगुप्ता ने कहा कि पूरे देश में एमएसएमई सेक्टर से 10 लाख लोग जुड़े हैं। पब्लिक अंडरटेकिंग कंपनियां जैसे सेल भेल से जितने भी एमएसएमई जुड़े हैं उनकी स्थिति खराब है। क्योंकि आर्डर लेने के 6 माह बाद मटेरियल की कीमत 100% बढ़ गई है। आज एमएसएमई इतने संकट में है कि 100 गुना रेट बढ़ने के बाद भी मजबूरन मटेरियल सप्लाई करना पड़ रहा है। इस बजट से एमएसएमई को काफी उम्मीदें थी कि केंद्र सरकार कुछ राहत पैकेज देगी लेकिन निराशा हाथ लगी है।श्री दास गुप्ता ने बताया कि 2021 जुलाई में एमएसएमई की समस्याओं को देखते हुए लोकसभा एवं राज्यसभा में समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने सिफारिश किया कि एमएसएमई आज स्ट्रेस में है। यदि 10% से ज्यादा मटेरियल का दाम बढ़ा है तो उनका ऑर्डर कैंसिल किया जाए या रेट रिवाइज किया जाए। लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मध्यम वर्ग के हाथ से जा रहा है और बड़े स्टील प्लेयर बढ़ते जा रहे हैं।
श्री दासगुप्ता ने कहा कि इसके विपरीत प्रदेश की राज्य सरकार एमएसएमई को काफी सहयोग कर रही है। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र की 10% भूखंड को ओबीसी वर्ग को देने का निर्णय लिया है। यही नहीं यह भूखंड भू प्रीमियम दर के 10% दर और 1% भू भाटक की दर से उपलब्ध होंगे। इसके लिए उद्योग जगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करता है।