BSP के नगर प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेधेधारियो के विरुद्ध कठोर अभियान जारी, माफियाओं तथा दलालों पर कसा जा रहा शिकंजा

IMG-20220202-WA0209.jpg

भिलाईनगर 02 फरवरी 2022:- BSP के नगर प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेधेधारियो के विरुद्ध कठोर अभियान जारी, माफियाओं तथा दलालों पर कसा जा रहा शिकंजा ।भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा संपदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री के परिपालन में हुडको कालोनी के आवास क्रमांक एम आई जी -1 का 844 तथा 845 को अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर सील किया गया तथा संपदा न्यालय को सुपुर्द किया गया ।रिसाली सेक्टर के चार आवास क्रमांक 189 ए, 189 सी, 189 जी व 189 ई को अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर समान जप्त किया गया एक आवास क्रमांक 4ए,सड़क-11 , सेक्टर-6को अवैध कब्जेधारी से खाली करवा कर रख रखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया ।प्रवर्तन विभाग ने सभी संबंधित नागरिकों से अपील की है कि असामाजिक तत्वो के बहकाबे में आकर सयंत्र के आवासो को किराया पर ना ले अन्यथा ऐसे लोगो के विरुद्ध पुलिस में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाया जाएगा जिसके लिए किराया पर अवैध रूप से आवास लेने वाले स्वेम जिम्मेदार होंगे।टाउनशिप में बाहर से आये हुए छात्रों व लोगो को इन आपराधिक माफियाओं द्वारा शिकार बनाया जा रहा हैनागरिकों से अपील है कि ऐसे आपराधिक तत्वो की शिकायत प्रवर्तन विभाग व पुलिस प्रशासन को दे ।प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध बेदखली का कार्यवाही जारी रहेगी।


scroll to top