भिलाई नगर 03 फरवरी 2022 :- डेयरी संचालक की हत्या के मामले मे छावनी पुलिस ने पिता पुत्र सहित 06 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।दो दिन पहले कैंप 2 श्याम नगर में हुई हत्या के मामले में छावनी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं शेष पांच लोग इधर उधर भाग कर छिपने का प्रयास कर रहे थे। लगातार पतासाजी के बाद पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के अनुसार वारदात मे शामिल सभी आरोपी वारदात के बाद मोबाईल बंद कर भाग खडे हुए 2 आरोपी को पुलिस ने अंम्बागढ चौकी के सभी पकडा गया जबकि शेष 04 आरोपी भिलाई से भागने के पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ गये, पुलिस ने वारदात के बाद कुछ संदेही की तलाश के दौरान इन छ: आरोपियो का मोबाईल बंद होने पर इनकी तरफ शंका गई फिर इनकी तलाश शुरू हुई तो घर से फरार मिले आरोपीगण ने मृतक का ही चाकू छीन कर उसे मौत के घाट उतार दिया ,वारदात के पहले सभी आरोपी नंदनी रोड देशी शराब दुकान मे शराब पीकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस नियंत्रण कक्ष मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव ने बताया की पुरानी रंजिश पर से वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी को डेयरी संचालक राकेश यादव की हत्या के मामले में बेन कुमार साहू, जागेश्वर साहू, जितेन्द्र साहू, विकेश कुमार, राजेश साहू व पी . कुणाल को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी ने मिलकर राकेश यादव की बेसबॉल के डंडे व धारदार चाकू से मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी इधर उधर छिप रहे थे।छावनी पुलिस ने बताया कि आरोपियों में बेन कुमार साहू, जितेन्द्र साहू व विकेश साहू सगे भाई हैं और जागेश्वर साहू बेनू साहू का बेटा है। शेष दो आरोपी इनके सहयोगी हैं। सभी ने मिलकर पूरी योजना के साथ राकेश यादव की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश है। छावनी पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयोग किये गए धारदार चाकू , बेसबाल एवं डण्डा भी जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।श्याम नगर में हुई थी वारदात
बता दें घटना 1 फरवरी की है। राकेश यादव अपनी बाइक पर लौट रहा था इसी दौरान बेनू साहू, जागेश्वर साहू, जितेन्द्र साहू, विकेश साहू, राजेश व पी कुणाल ने उसका रास्ता रोका। उसकी डंडे से पहले पिटाई की गई। उसके बाद उसी का चाकू छीन कर चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना के बाद सभी वहां से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे महेन्द्र यादव ने राकेश यादव को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में छावनी पुलिस हत्या के 06 आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ( 1 ) जागेश्वर साहू उर्फ जागो पिता बेनू साहू , ( 2 ) जितेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता द्वारिका साहू ( 3 ) बेन कुमार साहू उर्फ बेनू पिता द्वारिका प्रसाद साहू ( 4 ) विकेश कुमार साहू पिता द्वारिका साहू ( 5 ) राजेश साहू पिता स्व . तेजराम साहू तथा ( 6 ) पी . कुणाल पिता पी शंकर राव के विरूद्ध थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना छावनी में अपराध क . 36 / 2022 धारा 302 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयोग किये गए धारदार चाकू , बेसबाल एवं डण्डा जप्त कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
आरोपियों के धर – पकड़ में उनि . रमेन्द्र यादव , उनि नरेश सार्वा , प्रआर . आनंद तिवारी , जसपाल सिंह , आरक्षक नितीन सिंह , छत्रपाल बिसेन , जीतनारायण , आरक्षक गुनित निर्मलकर , आरक्षक अनिल तिवारी , महिला आरक्षक एलिसा का विशेष सराहनीय योगदान रहा । पत्रकार वार्ता मे सीएसपी छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल,छावनी नगर निरीक्षक विशाल सोन उपस्थित थे।