सालगिरह केक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी की 40 वी सालगिरह पर …राहुल ने कटवाया केक.. CM के बेटे चैतन्य व होने वाली बहु ख्याति के साथ खिंचवाई तस्वीर, दिया आशीर्वाद

Screenshot_20220203-203232_Chrome.jpg

रायपुर 03 फरवरी 2022:- आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी की सालगिरह है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज चालीसवी सालगिरह हैं। बेटे वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे राहुल गाँधी को ज़ब ये पता चला तो उन्होंने होटल स्टॉफ को बोलकर केक मंगवाया। फिर सीएम और उनकी पत्नी के साथ केक काटा। उससे पहले सीएम भूपेश ने पत्नी की फोटो के साथ ट्वीट किया ‘मेरा होना तेरे होने से है’। राहुल गांधी की मौजूदगी में ही मुख्यमंत्री की वेडिंग एनिवर्सरी का केक भी काटा गया। वीआईपी रोड पर हॉटल बेबीलोन में एक और कार्यक्रम राहुल गांधी का इंतजार कर रहा था। मुख्यमंत्री ने बेटे चैतन्य और भावी बहू से उन्हें मिलाकर आशीर्वाद दिलाया। वहीं पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुक्तेश्वरी बघेल की शादी की सालगिरह मनाई गई। केक कटा और परिवार के लोगों के साथ राहुल गांधी भी उस बिल्कुल घरेलू समारोह का हिस्सा बने। करीब 10-15 मिनट वहां बिताकर राहुल गांधी हवाई अड्‌डे के लिए रवाना हो गए। अपनी शादी की सालगिरह पर सीएम भूपेश बघेल ने एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर की है। इस फोटो में सीएम भूपेश अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ नजर आ रहे हैं। इसी फोटो को शेयर कर सीएम बघेल ने सालगिरह पर अपने दिल की बात कही है। सीएम भूपेश बघेल ने अपनी फोटो शेयर की है।सीएम भूपेश ने लिखा है- ‘मेरा होना, तुम्हारे होने से 6 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य और वधु ख्याति की शादी है। राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य और वधु ख्याति को आर्शीवाद देने हॉटल पहुंचे। रायपुर दौरे में कार्यक्रम दो घंटे लेट हो जाने के बाद भी कांग्रेस के शीर्ष नेता और सांसद राहुल गांधी मुख्यमत्री भूपेश बघेल के बेट और होने वाली बहू को आर्शीवाद देना नहीं भूले। साइंस कॉलेज कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट लौटने के दौरान वे वीआईपी रोड स्थित हॉटल पहुचे। जहां शादी की तैयारी शुरू हो गई है। वर-वधु के साथ राहुल ने फोटो खिंचवाई। हॉटल में वे करीब 10 मिनट रुके। चैतन्य और ख्याति की 6 फरवरी को शादी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा की “दो अवसर थे और एक हमारे विशिष्ट अतिथि। एक हमारी वैवाहिक वर्षगाँठ और दूसरा बेटे के विवाह की तैयारी। आपका आभार राहुल गांधी जी।”


scroll to top