भिलाईनगर 04 फरवरी 2022:- औद्योगिक नगरी के हजारों मजदूरों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्हें ईएसआईसी अस्पताल नहीं होने और बीएसपी के सेक्टर नौ मेन हास्पिटल में उपचार नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस मामले में संबंधित एजेंसियां पूरी तरह उदासीन बनी हुई है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक शिकायत अधिकारी से इस मामले की शिकायत कर निराकरण की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि शहर में अब तक ईएसआईसी का कोई अस्पताल नहीं बना है। और न ही सेक्टर नौ हास्पिटल में ईएसआईसी से लिंक करके श्रमिकों और उनके परिवार को किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा ही प्राप्त हो रही है। जबकि खाते में करोड़ों रुपए ईएसआईसी में कटौती कर पिछले कई सालों ए से जमा किया जा रहा है।
बीएसपी कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा ईएसआईसी उम्र रायपुर के सहायक निर्देशक लोक शिकायत क अधिकारी से शिकायत की गई है। इसके प्र मुताबिक सेक्टर 9 हास्पिटल में कैशलेस ई सुविधा का नितांत अभाव होने से एक एमएसएमईएस उद्योगों के कर्मचारियों और अन्य कामगारों को समुचित और उचित उपचार का प्रबंधन नहीं हो पा रहा है। जबकि कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत सेवा प्रदाता एमएसएमईएस बिरादरी पूर्ण रूप से ईएसआईसी के तहत बीमित है। प्रत्येक माह एक से डेढ़ करोड़ की राशि जमा की जाती है।
लेकिन उसके एवज में नगण्य रुप से इसका लाभ कर्मियों को मिल पा रहा है। इसके अलावा रविवार और अवकाश की तारीखों पर ईआईसी योजना के संपर्क का पूर्ण अभाव है। लेकिन बीएसपी के तहत कार्य कर रहे सेवा प्रदाता एमएसएमईएस उद्यमी इकाई 24 घंटे 360 दिन के रुप में कार्य करती है। कर्मचारी तथा उनके कामगारों को कभी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, लेकि आस्मिक और अन्य समस्याओं के लिए ईएएसआईसी योजना से संपर्क के अभाव का खामियाजा गरीब मजदूरों व उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। प्रभावित मजदूरों की तादाद हजारों में है।सुझावों पर अमल की दरकार
बीएसपी से संबद्ध सेवा प्रदाता उद्यमी ठेकेदारों के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों को उपचार में राहत दिलाने सेवा प्रदाताओं ने अपने सुझावों पर त्वरित अमल करने की मांग की है। सेक्टर नौ हास्पिटल में एमएसएमईएस कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को राहत प्रदान करने अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा आवश्यक रुप से उपलब्ध करवाने कहा गया है। कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर सेक्टर 9 हास्पिटल, जो कि बीएसपी का मेडिकल सुविधायुक्त अस्पताल है, में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत उपचार की पूर्ण सुविधा प्रदान करना · अनिवार्य है। एसोसिएशन द्वारा अवकाश और अन्य छुट्टी के दिनों में कांल सेंटर या आकस्मिक व्यवस्था ईएसआईसी द्वारा कराने की मांग की गई है। साथ ही कामकारों के मेडिकल बिला का भुगतान जल्द कराने कहा गया है। वहींईएसआईसी की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को पूर्ण रुप से कार्यान्वयन की भी मांग की गई है। न्यायसंगत नहीं अनदेखी
बीएसपी कांट्रेक्टर एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष सीजू एंथोनी ने ईएसआईसी के सहायक निर्देशक लोक शिकायत अधिकार दिनेश श्रीवास्तव से शिकायत में बताया है कि बीएसपी से संबद्ध सेवा प्रदाता एमएसएमई रजिस्टर्ड व अन्य उद्यमियों के कर्मियों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को कर्मचारी राज्य योजना द्वारा घोषित लाभ नहीं मिल रहा है। इसके पूर्व भी की एसोसिएशन द्वारा उठाई गई समस्याओं को समग्रता के साथ न लेते हुए कुछ बिंदुओं पर ही विचार किया गया, जो न्यायसंगत नहीं है। इससे कर्मियों और उद्यमियों में हताशा की स्थिति है। उन्होंने सरकार की जेक इन इंडिया और एज आफ डूइंग बिजनेस के तहत सभी समस्याओं के त्वरित निदान की मांग को है। ताकि सभी मांगों को पूर्ण होने से मजदूरों को राहत मिल सके।