BSP मे हादसा: ठेका श्रमिक ने 5 वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या…पुलिस कर रही है तफ्तीश

IMG-20220205-WA0606.jpg

भिलाई नगर, 5 फरवरी 2022:- भिलाई इस्पात संयंत्र के एफटी श्री इंस्ट्रूमेंटेशन बिल्डिंग से कूदकर ठेका श्रमिक ने खुदकुशी कर ली है। पांच मंजिला इमारत की ऊंचाई से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भट्टी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।भट्टी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि उतई के ग्राम खोपली निवासी रोशन कुमार (29 वर्ष) भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक था। वह बीएसपी में ठेके पर काम कर रही टेक्नोकेयर इंजीनियर कंपनी के अंतर्गत काम करता था। रोज की तरह वह शनिवार को सुबह प्रथम पाली मे ड्यूटी पर गया था। सुबह 08:30 बजे के करीब वह पांच मंजिला इमारत एफटी थ्री की इंट्रूमेंटेशन बिल्डिंग (ऑपरेशन विभाग) के कंट्रोल रूम में बैठा था।अचानक वह वाशरूम जाने की बात कह कर बाहर निकला।इसके बाद बिल्डिंग की 5वीं मंजिल में पहुंचा और वहां से छलांग लगा दिया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सुबह 09:30 बजे पुलिस को इस की जानकारी दी इतनी ऊंचाई से गिरने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही भट्ठी थाना टीआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। खुदकुशी करने की सूचना मृतक के घरवालों को दे दी गई है। पुलिस खुदकुशी करने का कारण जानने के लिए उसके साथ काम करने वाले और घर वालों से पूछताछ करेगी। फिलहाल आत्महत्या के कारणो का पता नही चल पाया है।एस पी -3 मैं मशीन वन बिल्डिंग में खिड़की से गिरकरमौत हो गई

मेन मेडिकल पोस्ट से सेक्टर 9 लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया बॉडी अभी फिलहाल मरचुरी में रखी गई है। परिवार के सदस्य मरचुरी में इकट्ठे हो चुके हैं। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारीयों ने घटनास्थल का दौरा किया उसके बाद मरचुरी में परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है उनकी जो भी डिमांड होगी। महामंत्री रविशंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, रामजी सिंह, प्रदीप पाल, अशोक कुमार माहोर राजेश चौहान एविशन वर्गीस सुदीप सेनगुप्ता उपस्थित है


scroll to top