रायगढ 05 फरवरी 2022:- रायगढ़ के खरसिया नेशनल हाइवे पर टॉवर लाइन शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2 गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार जारी है। मरने वाले सभी लोग हजारीबाग जिले के रहवासी है।इस संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार आज 5 फरवरी को लगभग 3:30 से 4 बजे के बीच थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में कोरबा से भुवनेश्वर जाने वाले हाईटेंशन टॉवर लाइन का शिफ्टिंग कार्य चल रहा था।इसी दौरान एक हाईटेंशन व टावर अचानक भरभराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर 2 मजदूर की मौत हो गई, वही रायगढ़ जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते एक और मजदूर की मौत हो गई वहीं एक ने ईलाज दौरान दम तोड़ दिया।इस तरह इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उक्त सभी मजदूर ग्राम गोविंद जिला हजारीबाग झारखंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिले में टावर लाइन शिफ्टिंग के दौरान हादसे में चार श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले में खरसिया के पास नेशनल हाइवे 49 में सेन्द्रिपाली में कोरबा-भुवनेश्वर पावर ग्रिड लाईन पर टावर शिफ्टिंग के दौरान हुए हादसे में चार श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। श्री बघेल ने जिला प्रशासन रायगढ़ को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने तथा हादसे में घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।