बिग ब्रेकिंग: राजधानी मे राजनीतिक बवाल : सिंधिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसियों पर कार्रवाई नहीं होने पर राजेश मूणत भड़के… .उधर, मूणत ने पुलिस अधिकारियों को दी गालियां…..लिया गया हिरासत …पूर्व CM रमन सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेता का थाने मे जामवाडा..

Screenshot_20220205-220609_Chrome.jpg

रायपुर 5 फरवरी 2022 :- राजधानी मे राजनैतिक ड्रामा अपने पीक पर पहुँच गया है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह खुद थाने पहुँच गए हैं। डॉ रमन सिंह ने थाने में बैठते ही कहा “पूर्व मंत्री रहा है राजेश.. जब वो ही सुरक्षित नही है.. थाने में ही सुरक्षित नही है.. तो इससे बेहतर हम सबको यहीं से जेल भेज दो”..सिंधिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसियों पर कार्रवाई नहीं होने पर राजेश मूणत भड़के पूर्व मंत्री ने एएसपी को जमकर लताड़ा, इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में विवाद पूर्व मंत्री मूणत समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने थाने से ही वीडियो जारी किया मूणत ने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है काले झंडे दिखाने के शक में भाजपाई राहगीर से उलझे…. उधर, मूणत की पुलिस अधिकारियों को दी गालियां…..लिया गया हिरासत में ..राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने से गरमायी राजनीति आज चरम पर पहुंच गयी। आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। उधर अपने कार्यकर्ताओं का बचाव करने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। सरेराह जिस तरह की गालियां दी गयी, उसे देखकर आमलोग भी हैरान रह गये। पूर्व मंत्री का गाली देते वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने के शक में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुछ युवकों पिटाई कर दी। पुलिस ने जब मारपीट करने वाले कार्यकर्ताओं को पकड़कर हिरासत में लिया, तो भाजपाईयों ने थाने के सामने हंगामा कर दिया। खबर लिखे जाने तक बवाल जारी है।दरअसल बजट को लेकर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रायपुर में थे। राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया था। इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों की तरफ से जवाब देने की बात कही जा रही थी। इसी बीच आज ज्योतिरादित्य सिंधिया का छत्तीसगढ़ आना हुआ, तो आशंका गहरा गयी कि कांग्रेसी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में कुछ व्यवधान कर सकते हैं।काले कपड़े पहने खड़े थे। हालांकि कहा जा रहा है कि वो राहगीर थे, उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं थी।

ऐसे में आज जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे थे, तो मंत्री रूद्र कुमार गुरू के बंगले के पास कुछ युवक काले कपड़े पहने खड़े थे। हालांकि कहा जा रहा है कि वो राहगीर थे, उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं थी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को शक हो गया कि वो काला झंडा दिखाने वाले हैं। लिहाजा भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर उन लड़कों को पीट दिया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर वहां से युवकों हटाया। बाद में मारपीट करने वाले भाजपाईयों को हिरासत में लेकर विधानसभा थाना पहुंचे।

उनके साथ पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी थे। धाने से ही राजेश मूणत ने वीडियो जारी कर कहा कि उनके साथ थाने में मारपीट की गयी है। उससे पहले राजेश मूणत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो उनकी एक पुलिस अधिकारी के साथ झड़प होती दिखायी दे रही है।

सिंधिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसियों पर कार्रवाई नहीं होने पर राजेश मूणत भड़के पूर्व मंत्री ने एएसपी को जमकर लताड़ा, इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में विवाद पूर्व मंत्री मूणत समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने थाने से ही वीडियो जारी किया मूणत ने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है. राजेश मूणत को हिरासत मे लेने की खबर वायरल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्ण देव साय , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,बृजमोहन अग्रवाल,नारायण चंदेल,भूपेंद्र सवन्नी , सहित भाजपा नेताओ का विधान सभा थाने मे जमावाडा लग गये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भी थाना पहुंच गये है फिलहाल विवाद जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा “आप कार्यवाही कर सकते हैं..सस्पेंड कर सकते हैं..लाईन अटैच कर सकते हैं.. ” कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने तब एक वीडियो दिखाया और विनम्रता से कहा – “सर, ये वीडियो देख लीजिए.. इसमें पुलिस वालों से दुर्व्यवहार करते नज़र आ रहे हैं.. हम यदि लाईन अटैच कर देते हैं तो भी वह सजा हो जाएगी.. हम जाँच कर लेते हैं सर.. आप समय सीमा दे दीजिए.. सारे बिंदुओं पर जाँच कर लेते हैं”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने उक्त वीडियो दिखाया और विनम्रता से बात रखते हुए इस तथ्य को भी कहा “सर, यदि आप सबकी बात को मान कर सीधे कार्यवाही कर दें तो ये वीडियो है और भी कई साक्ष्य हैं जो आपके कार्यकर्ताओं और नेताजी के खिलाफ है, वे कर्मचारी फिर उसे ले आएँगे तो.. इसलिए मुझे समय दीजिए.. मैंने आवेदन ले लिया है” इस पर डॉ रमन सिंह समेत सभी उपस्थित नेता जिनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम,विधायक पुन्नूलाल मोहले, विधायक बृजमोहन अग्रवाल,विधायक सौरभ सिंह, विधायक नारायण चंदेल शामिल थे, कुछ क्षणों के लिए चुप हो गए, और ठीक इसके बाद डॉ रमन सिंह ने कहा “डीजी फ़ोन उठा नहीं रहा है.. आपके स्तर पर समाधान नहीं मिल रहा है.. ठीक है सोमवार को रायपुर बंद और मंगलवार को प्रदेश बंद करते हैं..”


scroll to top